Thursday, 13 February, 2025

---विज्ञापन---

Lucky Bhaskar में मां बनीं मीनाक्षी चौधरी कौन? जिनकी 2024 में 5 फिल्में रिलीज, 2 सुपरहिट

Lucky Bhaskar Meenakshi Chaudhary: आइए बताते हैं कि एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी कौन हैं, जिन्होंने साल 2024 में सुपरस्टार्स संग स्क्रीन शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और इसके साथ ही उनकी 2 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोटों की बारिश करवाई है। 

Meenakshi Chaudhary
Meenakshi Chaudhary

Lucky Bhaskar Meenakshi Chaudhary: थियेटर के बाद अब ओटीटी पर फिल्म ‘लकी भास्कर’ जमकर ट्रेंड कर रही है और लोग इस फिल्म को इंडिया में सबसे ज्यादा प्यार दे रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही साउथ फिल्म ‘लकी भास्कर’ में दुलकर सलमान अहम रोल में हैं, उनकी एक्टिंग को लोग खूब प्यार दे रहे हैं। मगर इस फिल्म में मां के किरदार निभाकर भी एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी इस कदर फेमस हो गई हैं कि लोग उनको रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के बाद नई नेशनल क्रश बताने लगे हैं। आइए बताते हैं कि एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी कौन हैं, जिन्होंने साल 2024 में सुपरस्टार्स संग स्क्रीन शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और इसके साथ ही उनकी 2 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोटों की बारिश करवाई है।

यह भी पढ़ें: Netflix पर खूब देखी जा रहीं ये 5 फिल्में, नंबर-4 वाली 11 हफ्ते से कर रही ट्रेंड

कौन हैं मीनाक्षी चौधरी? (Lucky Bhaskar Meenakshi Chaudhary)

साउथ मूवीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी दिल्ली के पास हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं। मीनाक्षी ने साल 2018 में फेमिना मिस इंडिया में ‘मिस फोटोजेनिक’का खिताब अपने नाम किया था, इसके बाद वो फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल 2018 में पहली रनरअप रहीं थीं। मॉडलिंग के बाद अब तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपनी एक्टिंग का अभिनय दिखा रही हैं।

लकी भास्कर में बनीं सुमति मां

मीनाक्षी चौधरी को साल 2024 की फिल्म लकी भास्कर में अहम रोल में देखा गया है, जहां वो अपनी शानदार परफॉर्मेंस से हर किसी का ध्यान दुलकर सलमान से खींचने में कामयाब रहीं। खूबसूरती के साथ-साथ उन्होंने अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है। फिल्म में मीनाक्षी ने सुमति का किरदार निभाया है, जो दुलकर सलमान की वाइफ सुमति का रोल निभा रही हैं, इसके अलावा वो एक मां भी हैं। 27 साल की उम्र में मीनाक्षी ने पर्दे पर स्कूल जाने वाले बच्चे की मां के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है। लकी भास्कर के बाद से मीनाक्षी को लोग नई नेशनल क्रश कह रहे हैं और कुछ लोग उनकी तुलना साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और साई पल्लवी से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आने वाले वक्त में साउथ इंडस्ट्री की अगली बड़ी सुपरस्टार होंगी।

मीनाक्षी के नाम रहा साल 2024 

साल 2024 में मीनाक्षी चौधरी एक नहीं बल्कि 5 फिल्मों में नजर आई हैं और उनकी दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिखाया है। मीनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत में ही महेश बाबू और थलापति विजय जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है, जिसका कई साल तक एक्ट्रेसेस सपना ही देखती रहती हैं। साल 2024 में मीनाक्षी चौधरी 5 मूवीज में दिखाई दी हैं, जिनमें गुंटूर करम, गोएट, लकी बसखार, मैकेनिक रॉकी और मटका शामिल हैं। द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम  और लकी भास्कर ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs की TRP में तगड़ी गिरावट, BARC टॉप 10 में कौन-कौन?

 

First published on: Feb 13, 2025 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.