---विज्ञापन---

IIFA 2025 Jaipur: औरत के साथ Kriti Sanon के गार्ड ने की ये हरकत, वीडियो देख गुस्साए यूजर्स

IIFA 2025 Jaipur: IIFA इस बार अपनी सिल्वर जुबली सेलिब्रेट कर रहा है, जिसके उन्होंने जयपुर में एक ग्रैंड इवेंट रखा है। जयपुर एयरपोर्ट से एक्ट्रेस कृति सेनन का जो वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके गार्ड के महिला को धक्का देने की बात से लोग भड़क उठे हैं।

KIRTI
KIRTI

IIFA 2025 Jaipur: जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी IIFA अवॉर्ड इस बार आयोजित किया गया है। फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस अवॉर्ड शो के लिए तमाम फिल्म स्टार्स मुंबई से जयपुर पहुंचे हैं और एयरपोर्ट से उनके वीडियो भी वायरल हुए हैं। इस एयरपोर्ट से एक्ट्रेस कृति सेनन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके सिक्योरिटी गार्ड की एक हरकत से यूजर्स काफी नाराज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: काली बिंदी, लंबे बाल… रौद्र रूप में दिखीं Sonakshi Sinha, ‘जटाधारा’ की पहली झलक देख क्या बोले फैंस?

कृति के गार्ड ने मारा धक्का (IIFA 2025 Jaipur)

IIFA इस बार अपनी सिल्वर जुबली सेलिब्रेट कर रहा है, जिसके उन्होंने जयपुर में एक ग्रैंड इवेंट रखा है। जयपुर एयरपोर्ट से एक्ट्रेस कृति सेनन का जो वीडियो सामने आया है, उमसें वो जिस समय एयरपोर्ट से बाहर आ रही हैं, तभी उनका एक गार्ड आगे आते हुए लोगों को रास्ते से साइड करता चल रहा है। तभी वो साइड में खड़ी एक महिला से टकरा जाता है, तभी वो उनको धक्का मारकर आगे की तरफ चल देता है। महिला कृति की तरफ देख रही होती हैं, गार्ड के महिला को धक्का देने वाली बात लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई है और वो उनको फटकार लगा रहे हैं।

यूजर्स को आया गुस्सा (IIFA 2025 Jaipur)

कृति सेनन के इस एयरपोर्ट वीडियो को देखने के बाद लोगों को गुस्सा आ गया है और वो उनके गार्ड को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘प्लीज थोड़ा इज्जत कर लो.. तुम्हारी मां की उम्र की हैं।’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘इतनी जल्दी में क्यों हैं और 4 बंदे आगे दौड़ाकर खामखा की हाइप बनाने की कोशिश कर रही।’, तीसरे यूजर ने बोला, ‘बेवकूफ बॉडीगार्ड.. इतनी लाइमलाइट नहीं है, जितना तुम अपनी एक्टीविटी से जता रहे हो कृति के लिए।’, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘गार्ड ने लाल टॉप वाली महिला को धक्का दिया, बहुत ही बदतमीजी की, माफ़ी मांगने की भी ज़हमत नहीं उठाई और सबसे दुखद बात यह है कि वह महिला कृति को देखने में इतनी मग्न थी कि उसे खुद भी ध्यान नहीं रहा कि उसे गार्ड ने हल्का धक्का दिया है। जबकि मैडम कृति के चलने के लिए काफी जगह थी। भयानक रवैया।’

पलट कर देखती दिखीं कृति

वीडियो में कृति काले रंग के ओवरकोट पहने हुए नीचे दिखकर चल रही हैं, महिला को धक्का देकर आगे निकलने के बाद वो गार्ड पीछे मुड़कर उनकी तरफ हाथ करके सॉरी कहता है। गार्ड के सॉरी कहने के बाद कृति सेनन भी पीछे मुड़कर महिला की तरफ देखती हैं और फिर आगे आकर अपनी कार में बैठ जाती हैं। हालांकि महिला इस दौरान पीछे से मुस्कुराते हुए एक्ट्रेस को जाते देखती हैं।

यह भी पढ़ें: 21 की उम्र में भागकर रचाई शादी, 16 साल बाद टूटी, तलाक के बाद पूर्व पत्नियों संग कैसा है आमिर का रिश्ता?

First published on: Mar 08, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.