Aamir Khan First Marriage: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, वो अपनी किसी अपकमिंग फिल्म या प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में नहीं आए हैं। सुपरस्टार के इस बार चर्चा में आने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है, जिसे लेकर उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। आमिर खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में उनके फैंस भी नहीं जानते हैं।
आमिर खान ने अपनी जिंदगी में दो बार शादी रचाई है, उन्होंने पहले शादी रीना और दूसरी किरण राव से की थी। हालांकि उनका दोनों पत्नियों से तलाक हो चुका है, लेकिन आज भी ये तीनों एक-दूसरे के टच में हैं। इस बीच आमिर खान ने अब अपनी पहली शादी और दोनों पूर्व पत्नियों के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की।
यह भी पढ़ें: 5 महीने बाद एक्ट्रेस की शादी में आई दरार, पति से मांगा तलाक, क्या है वजह?
कैसे हुई आमिर-रीना की पहली शादी (Aamir Khan First Marriage)
दरअसल, आमिर खान ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने बताया कि साल 1986 में उन्होंने अपनी पहली वाइफ रीना दत्ता से भागकर शादी की थी। जी हां, आमिर और रीना ने घर से भागकर शादी रचाई थी। अपनी पहली शादी के बारे में बोलते हुए आमिर ने कहा, ‘हमने भाग के शादी की थी’ आमिर खान की यह बात सुनकर हर कोई दंग रह गया।
16 साल बाद टूटी रीना से शादी
इस दौरान आमिर ने बताया, मैं और रीना शादीशुदा थे और हम दोनों 16 साल तक साथ रहे। यह एक भगौड़ी शादी थी, हमने भाग के शादी रचाई थी। आमिर और रीना ने लंबे समय तक साथ रहने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। आमिर-रीना के दो बच्चे हैं, बेटा जुनैद और बेटी आइरा। आइरा की शादी हो चुकी है और जुनैद ने साल 2024 में ही फिल्मों में कदम रखा है।
तलाक के बाद कैसा है पूर्व पत्नियों से रिश्ता?
आमिर ने कॉन्क्लेव में अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के बारे में बात की, उन्होंने कहा, ‘मेरी लाइफ में सबसे अहम रिश्ते रीना और किरण इन दोनों अद्भूत लोगों के साथ थे, दोनों ही अद्भुत लोग हैं और इन दोनों लेडीज के साथ मैंने अपनी लाइफ बिताई है और दोनों ने मुझे बहुत कुछ दिया है। हो सकता है कि हम लोग अपने रिलेशनशिप में आगे बढ़ गए हों, मगर मैं रीना-किरण और उनकी फैमिली की आज भी बहुत इज्जत करता हूं। रीना के डैड का कुछ समय पहले ही देहांत हुआ है और मैं उनकी फैमिली के बहुत क्लोज हूं।’
यह भी पढ़ें: 500 फिल्में कर चुका है क्लर्क का बेटा, दो बार शादी, 400 करोड़ नेटवर्थ