Diljit Dosanjh Meets PM Modi: दिल-इल्युमिनाटी शो को पूरे हिंदुस्तान में करने के बाद, और मैं हूं पंजाब के ट्रैक के साथ अपने होने का ऐलान करके दिलजीत दोसांझ एक रिवोल्यूशनरी सिंगर के तौर पर स्टैब्लिश हैं। 2025 के पहले दिन दिलजीत की पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरों और वीडियोज ने तो जैसे इंटरनेट का रुख ही मोड़ दिया। दिलजीत के दीवानों के लिए ये 11 हजार वोल्ट का झटका था। वहीं इंदौर के शो में मरहूम राहत इंदौरी साहब के लाइनों –‘सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है’ गुनगुना कर सिंगर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। न्यू ईयर पर इस पंजाबी पॉपस्टार ने पीएम मोदी को बताया कि जब वो इंटरनेशनल ट्रिप्स पर दूसरे मुल्कों में जाते हैं तो पता चलता है कि भारत को महान क्यों कहा जाता है?
यह भी पढ़ें: शादी हुई फेल, बोल्ड सीन से इंडस्ट्री में मचाई सनसनी, परिवार ने ठुकराया; आज करोड़ों में कमाती है एक्ट्रेस
पीएम ने थपथपाई सिंगर की पीठ
सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात की वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी भी दिलजीत को दिल जीतने वाला कहते हैं। साथ ही दिलजीत बताते हैं कि वो पीएम मोदी की किस बात को लेकर उनके फैन हैं? सिंगर ने मां के साथ मोदी जी के वीडियो का जिक्र किया और फिर दिलजीत ने पीएम मोदी के सामने गुरु नानक जी पर एक गीत गाया। इसे सुन मोदी जी बीच में रखी एक टेबल पर उंगलियों से थाप देने लगे।
इस मुलाकात के इस छोटे से वीडियो के आखिर में पीएम मोदी, पंजाबी रॉकस्टार – दिलजीत की पीठ भी थपथपाते हैं।
कपूर खानदान भी कर चुका मुलाकात
यूं तो पीएम मोदी और आर्टिस्ट्स की मुलाकात होती ही रहती है। कुछ दो हफ्ते पहले भी शो मैन राजकपूर की 100वीं जयंती पर पूरी की पूरी कपूर फैमिली जिसमें- रणबीर, आलिया, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, रीमा जैन, अरमान जैन, रिद्धिमा कपूर के साथ करीना कपूर और सैफ अली खान भी पीएम से मिले थे। लेकिन दिलजीत दोसांझ से ये मुलाकात सुर्खियों में इसलिए भी रही है, क्योंकि किसान आंदोलन के वक्त और उसके बाद कंगना रनौत, जो अब बीजेपी की मंडी से एम.पी हैं, उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर खुले आम इल्जाम लगाए थे, और लगाती रही हैं।
सोशल मीडिया का बढ़ा तापमान
दिलजीत दोसांझ की इमेज पंजाब के किसान समर्थक के तौर पर होती रही है, जो कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर इल्जाम लगाते रहे हैं। ऐसे में दिलजीत दोसांझ और पीएम मोदी की मुलाकात की इन तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया का टेंपरेचर तो बढ़ा ही दिया है, साथ ही लोग इसे 2025 की शानदार शुरुआत भी बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Armaan Malik ने पॉपुलर इंफ्लुएंसर संग लिए सात फेरे, चंद मिनटों में वायरल हुईं तस्वीरें