Sunday, 2 February, 2025

---विज्ञापन---

Udit Narayan से पहले Kiss Controversy में फंसे ये स्टार्स, 1 पर तो खूब हुआ बवाल

Celebs Kiss Controversy: म्यूजिक इंस्ट्री के दिग्गज सिंगर उदित नारायण अपनी फीमेल फैन को लिप किस करने की वजह से कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। हालांकि उदित से पहले कई ऐसे स्टार्स रहे हैं, जो इस तरह की किस कंट्रोवर्सी के चलते सनसनी मचा चुके हैं।

UDIT Kiss Controversy
celebs Kiss Controversy

Celebs Kiss Controversy: ग्लैमर वर्ल्ड किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाता है और कई बार वो गलत वजहों से चर्चा में आता है। सेलेब्स पर लोग अपनी नजरें लगाए बैठे रहते हैं और उनकी एक गलती उन पर काफी भारी पड़ जाती है। स्टार्स को कई बार इन सबकी वजह से काफी आलोचना भी झेलनी पड़ती है और इस बार ही कुछ म्यूजिक इंस्ट्री के दिग्गज सिंगर उदित नारायण अपनी फीमेल फैन को लिप किस करने की वजह से कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। हालांकि उदित से पहले कई ऐसे स्टार्स रहे हैं, जो इस तरह की किस कंट्रोवर्सी के चलते सनसनी मचा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: रैंप पर फूट-फूटकर क्यों रोने लगीं Sonam Kapoor? सामने आई वजह

उदित नारायण ने फैन को किया किस (Celebs Kiss Controversy)

दरअसल, सिंगर उदित नारायण 31 जनवरी को एक कॉन्सर्ट में गाना गा रहे थे, तभी एक फीमेल फैन सेल्फी लेते हुए स्टेज के पास आ गई। सिंगर पहले तो स्टेज पर बैठ गए हैं और उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने लगे। लेकिन तभी फैन ने उनके गाल पर किस कर दिया, उसकी ठीक बाद सिंगर ने लड़की के लिप पर ही किस कर दिया। उसके बाद वो आगे गाना गाने लगते हैं और बाकी फीमेल फैंस के भी गाल पर किस करते हैं। उदित के इस वीडियो के वायरल होते ही है, लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि सिंगर ने इस पर सफाई दे दी है, लेकिन अभी भी लोग उनके इस किस कांड को लेकर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

बिपाषा बसु-क्रिस्टियानो रोनाल्डो

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाषा बसु भी किस कंट्रोवर्सी में शामिल हैं, साल 2007 में पॉपुलर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ उनका किस का किस्सा भी खूब वायरल हुआ था। फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बिपाशा को पार्टी में लिप किस कर लिया था, जिस पर हंगामा हो गया था। उस समय बिपाशा एक्टर जॉन अब्राहम को डेट कर रही थीं। मगर इस किस के बाद उनके फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ लिंकअप की खबरों को हवा मिल गई थी।

राखी सावंत-मीका सिंह (Celebs Kiss Controversy)

जब कंट्रोवर्सी की बात हो रही है, तो इसमें कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत का नाम होना तो लाजमी है। जी हां, राखी सावंत के साथ भी सिंगर मीका सिंह ने साल 2006 में अपनी बर्थडे पार्टी में जबरदस्ती लिपलॉक किया था। राखी ने उस किस की वजह से मीका पर एफआईआर तक दर्ज करा दी थी।

शिल्पा शेट्टी- रिचर्ड गेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी किस कंट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुकी हैं, जब उनको एक इवेंट के दौरान स्टेज पर हॉलीवुड स्टार ने किस कर लिया था। साल 2007 में दिल्ली में हुए एक इवेंट में एक्टर रिचर्ड गेयर ने शिल्पा शेट्टी को अचानक से पकड़कर किस कर दिया था, जिससे एक्ट्रेस भी दंग रह गई थीं। उस समय इस किस कंट्रोवर्सी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और इसे लेकर एक्टर को काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी। यह मुद्दा कोर्ट तक जा पहुंचा था, जिसमें पूरे 15 साल बाद एक्ट्रेस को निर्दोष करार दिया गया था।

यह भी पढ़ें: ‘सलमान के सामने बोलकर दिखा…’Ashneer Grover को उर्फी जावेद ने दिया मुंहतोड़ जवाब, निकाली हेकड़ी

First published on: Feb 02, 2025 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.