Friday, 24 January, 2025

---विज्ञापन---

Karan Veer Mehra की एक्स वाइफ बनीं दोबारा दुल्हन, ढाई साल बाद टूटी थी पहली शादी

Nidhi Seth Second Marriage: करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 का खिताब जीत चुके हैं और दूसरी तरफ उनकी दूसरी एक्स वाइफ ने भी दोबारा शादी कर ली है। निधि सेठ ने बेहद सादगी भरे अंदाज में दूसरी शादी की है, जिसकी फोटो भी सामने आ गई है।

nidhi seth second marriage
karanveer mehra ex wife nidhi seth file photo

Nidhi Seth Second Marriage: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने वाले करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ निधि सेठ दूसरी शादी के बंधन में बंध गई हैं। निधि सेठ (Nidhi Seth) ने शादी के ढाई साल बाद करणवीर मेहरा से तलाक ले लिया था। अब निधि सेठ की जिंदगी में दोबारा खुशियों ने दस्तक दे दी है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें: Hisaab Barabar Review: बैंक घोटाले के सच से रूबरू कराती है ‘हिसाब बराबर’, पढ़ें मूवी रिव्यू

निधि सेठ ने रचाई दूसरी शादी (Nidhi Seth Second Marriage)

एक तरफ करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी मिली, दूसरी तरफ उनकी एक्स वाइफ शादी के बंधन में बंध गई। निधि ने बेंगलुरु में गुपचुप तरीके से अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई है, करण से अलग होने के बाद से ही निधि अपने होमटाउन बेंगलुरू में ही शिफ्ट हो गई थीं। इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि वो अब अपने परिवार के पास लौंट गई हैं, उनके नए पति भी वहां पर ही रहते हैं।

मंदिर में लिए सात-फेरे

निधि सेठ ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो की शेयर है, जिसमें वो साड़ी पहने नजर आ रही हैं। गुलाबी रंग की साड़ी में निधि काफी जच रही हैं और उनके साथ उनके पति कुर्ते पहने खड़े हैं। दोनों ने गले में वरमाला डाल रख है। निधि ने बहुत ही सिम्पल शादी की है और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। निधि के दोस्त उनको शादी के लिए बधाई भी दे रहे हैं।

करणवीर से निधि ने कब लिया तलाक

बिग बॉस 18 फेम करणवीर मेहरा ने एक्ट्रेस निधि सेठ ने दूसरी शादी की थी। करण और निधि की लैविश वेडिंग की फोटोज खूब वायरल हुई थी, लेकिन महज ढाई साल बाद ही दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।  अक्टूबर 2023 को कपल ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर सबको चौंका दिया था, लेकिन तलाक के 7 महीने बाद ही एक्ट्रेस को उनका नया लव भी मिल गया था।

यह भी पढ़ें: Chhaava Trailer: शानदार कहानी और दमदार एक्टिंग बनाएगी ‘छावा’ को 2025 की बेस्ट फिल्म?

First published on: Jan 23, 2025 08:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.