Wednesday, 8 January, 2025

---विज्ञापन---

सनकी बॉयफ्रेंड का सहा टार्चर, 3 साल डिप्रेशन में रही ‘बिग बॉस’ की ये EX कंटेस्टेंट

Koena Mitra Birthday: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट आज 41 साल की हो गई हैं, लेकिन वो लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। एक्ट्रेस ने बिग बॉस में अपने बॉयफ्रेंड को लेकर शॉकिंग खुलासे किए थे। एक्ट्रेस की 1 गलती की वजह से उनका पूरा एक्टिंग करियर बर्बाद हो गया था।

koena mitra
koena mitra file photo

Koena Mitra Birthday: बॉलीवुड में फेम हर किसी को नहीं मिलता है, लेकिन कोई इसकी कदर करता है और कोई इसे पाकर भी संभाल नहीं पाता है। इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो रातोंरात फेमस हो गई थीं। मगर फिर अचानक से फिल्म जगत से गायब हो गईं। आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के मोस्ट पॉपुलर सीजन बिग बॉस 13 का हिस्सा भी रही।

यह भी पढ़ें: फिनाले से पहले जानें Bigg Boss 18 के टॉप 5 फाइनलिस्ट! जनता की पसंद कौन?

41 साल की हुईं ‘साकी गर्ल’ (Koena Mitra Birthday)

जी हां, हम देशभर में बॉलीवुड की ‘साकी गर्ल’ के नाम से फेमस होने वाली एक्ट्रेस कोइना मित्रा (Koena Mitra) की बात कर रहे हैं। जो 7 जनवरी को अपना 41 वां बर्थडे मना रही हैं। कोइना को उनके सॉन्ग ‘साकी-साकी’ में अपने डांस मूव्स के बदौलत कोइना रातोंरात स्टार बना दिया था। मगर लंबे समय से कोइना इंडस्ट्री से दूर हैं, हालांकि बिग बॉस 13 के बाद एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म को लेकर भी बॉलीवुड पर इल्जाम लगाए थे।

एक गलती और बर्बाद हुआ करियर (Koena Mitra Birthday)

कोइना मित्रा का नाम भी उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद स्पेशल सर्जरी करवाई थीं। मगर जहां कुछ हीरोइनों के करियर उनकी सर्जरी के बाद चमके। वहीं, कोइना के लिए उनकी सर्जरी ही अभिशाप बन गई। दरअसल, कोइना की सर्जरी के बाद उनका चेहरा काफी बदल गया था, जिसे लेकर को काफी ट्रोल भी हुई थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनको इस बात का कोई मलाल नहीं है, क्योंकि उनका चेहरा, उनकी लाइफ है और उनको इससे लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

बिग बॉस में खोले बॉयफ्रेंड के राज (Koena Mitra Birthday)

कोइना मित्रा ने बिग बॉस 13 के 6वें दिन ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी शॉकिंग खुलासे किए थे, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया था। कोइना ने बताया था कि वो कई साल पहले तुर्की के एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थीं। वो एक्ट्रेस को लेकर काफी ज्यादा पजेसिव था और इस वजह से हमारा काफी बुरा ब्रेकअप हुआ।

बाथरूम में किया कोइना को बंद

कोइना मित्रा ने आगे बताया था कि वो उनसे मिलने मुंबई आया करता था और एक बार तो उसने मुझे घर में बाथरूम में बंद कर दिया था। वो मुझे काम पर नहीं जाने देना चाहता था, जिसकी वजह से उनसे इतना बड़ा कदम उठाया। इतना ही नहीं उनसे कहा था कि जब एक्ट्रेस उसके पास तुर्की आएंगी, तो वो उनका पासपोर्ट जला देगा। जिससे वो कभी इंडिया वापस लौट ही ना पाए। कोइना अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनके चाहने वाले उनको कमबैक करता देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: Netflix पर री-रिलीज हुई ये 5 फिल्में, लिस्ट में Salman Khan की भी 2 मूवीज

 

 

 

 

 

 

 

 

 

First published on: Jan 07, 2025 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.