Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Amit Trivedi: जब रातों-रात शोहरत ने चूमे थे अमित त्रिवेदी के कदम, अनुराग कश्यप की फिल्म से चमकी थी किस्मत

Amit Trivedi: अपनी सिंगिंग से लोगों का दिल जीत चुके सिंगर अमित त्रिवेदी आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। अमित त्रिवेदी का जादू हर जगह चल चुका है। अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने अच्छी खासी शोहरत हासिल कर ली है। आज उनके इस स्पेशल दिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास […]

Amit Trivedi: अपनी सिंगिंग से लोगों का दिल जीत चुके सिंगर अमित त्रिवेदी आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। अमित त्रिवेदी का जादू हर जगह चल चुका है। अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने अच्छी खासी शोहरत हासिल कर ली है। आज उनके इस स्पेशल दिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।

महज 19 साल की उम्र से कर रहे हैं कंपोजिंग (Amit Trivedi)

8 अप्रैल को जन्मे अमित त्रिवेदी की सिंगिंग का जादू हर जगह चल चुका है। अपनी सिंगिंग और राइटिंग के चलते आज हर कोई उन्हें जानता और मानता है। अमित का जन्म 8 अप्रैल 1979 को मुंबई के बांद्रा में हुआ था। हालांकि सिंगर मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। अपने शुरुआती दिनों में अमित भजन गाने के साथ ही साथ जिंगल्स भी लिखा करते थे। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन अमित महज 19 साल की उम्र से ही अमित गाने कंपोज करने लगे थे।

इमोशनल अत्याचार से मिली पहचान

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अमित त्रिवेदी ने तेलुगु में कदम रख दिया था। वे वहां बतौर प्लेबैक सिंगर काम करते थे। फिर 2008 में उन्हें फेमस फिल्म “आमिर” में गाने का मौका मिला जिसके बाद उनकी किस्मत ही पलट गई। उसके बाद 2009 में अमित को अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ के लिए गाने का मौका मिला। देव डी में अमित का गाना ‘इमोशनल अत्याचार’ आज भी खूब फेमस है। फिल्म ‘देव डी’ में अपनी शानदार परफॉर्मेस के लिए उन्हें साल 2009 में नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला था।

दिए हैं कई हिट सॉन्ग

सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि अमित का जादू स्पोर्ट्स जगत में भी चला। बता दें कि साल 2009 में अमित ने अंशु शर्मा के साथ मिल के ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ के लिए थीम सॉन्ग “Game for More” लिखा और गाया था। इसके बाद साल 2021 में हुए T20 World Cup men के गाने को भी उन्होंने ही कम्पोज किया था। तब से लेकर अब तक अमित त्रिवेदी ने न जाने कितने गाने गाए और कितने ही हिट सॉन्ग दिए हैं। इस लिस्ट में ‘मांझा’, ‘नैना दा क्या कसूर’, ‘इकतारा’, ‘कफिराना’, ‘सवार लूं’, ‘ये फितूर मेरा’, ‘नमो नमो’, ‘शाम शानदार’, ‘ओ गुजरिया’, ‘जिंदा’ और ‘तू ही है’  जैसे कई गाने शामिल हैं।

First published on: Apr 08, 2023 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.