Aman Verma Divorce: गोविंदा और सुनीता आहूजा के डिवोर्स रूमर्स के बाद अब एक एक्टर के तलाक की खबरों सामने आई हैं। हम अमिताभ बच्चन और सलमान खान की फिल्म ‘बागबान'(Baghban) फेम एक्टर अमन यतन गुप्ता की बात कर रहे हैं। जाने-माने एक्टर अमन वर्मा की पर्सनल लाइफ में हलचल बढ़ गई है और कहा जा रहा है कि शादी के 9 साल बाद अमन और उनकी पत्नी वंदना लालवानी अलग होने जा रहे हैं, जल्द ही इन दोनों का तलाक हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Naagin के बाद अब ‘भूतनी’ बन डराएंगी मौनी रॉय, रिलीज डेट से उठा पर्दा
9 साल बाद टूटने की कगार पर एक्टर की शादी!
सलमान खान के ऑनस्क्रीन भाई बने अमन यतन वर्मा की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ETimes की रिपोर्ट के अनुसार, अमन और वंदना शादी के 9 साल बाद अलग होने जा रहे हैं, उन दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर है। अमन ने वंदना से दिसंबर 2016 में शादी की थी। एक्टर के करीबी ने मीडिया को बताया है कि कपल के बीच काफी परेशानियां चल रही हैं, लंबे समय से दोनों अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश में जुटे थे, मगर कुछ काम नहीं आया।
क्यों अलग हो रहे हैं अमन-वंदना (Aman Verma Divorce)
बॉलीवुड मूवीज के अलावा टीवी की दुनिया का अमन वर्मा एक जाना पहचाना नाम हैं और उनके तलाक की अफवाहों के सामने आते ही गॉसिप गलियारों में हड़कप मच गया है। रिपोर्ट की मानें, तो कपल अपनी फैमिली शुरू करने की प्लानिंग कर रहा था, लेकिन अपने बीच के मनमुटाव के कारण वो ऐसा नहीं कर पाए। खबर के मुताबिक, अमन वर्मा की वाइफ वंदना लालवानी ने ही तलाक की अर्जी देने का फैसला किया है, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आया है।
डिवोर्स रूमर्स पर क्या बोले अमन वर्मा?
वंदना लालवानी और अमन यतन वर्मा ने अपने तलाक की अफवाहों पर अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। हालांकि डिवोर्स रूमर्स पर जब एक्टर अमन से संपर्क किया गया। तब उन्होंने इस पर कमेंट करने से मना कर दिया और कहा उनको जो भी कहना होगा, वो सही वक्त आने पर वकील के जरिए बता दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महादेव बन चमकी इन 5 TV स्टार्स की किस्मत, 1 तो बन गया फिल्म स्टार