Akshay Kumar’s 2025 Hat-Trick: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को लोगों ने फ्लॉप की गारंटी बता दिया था, लेकिन साल 2025 उनके लिए खुशियों भरा रहा है। अभी आधा साल ही खत्म हुआ है और खिलाड़ी कुमार ने हैट्रिक मार दी है। अक्षय कुमार की तीन फिल्में अब तक रिलीज हुई हैं और तीनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। जहां पिछले कुछ साल से अक्षय की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट रही थी, वहां इस साल उनकी तीनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की है और बाकी स्टार्स के मुताबिक उनकी मूवीज का कलेक्शन ठीक रहा है। 2025 के हिट क्लब में अक्षय की 3 फिल्मों के अलावा विक्की कौशल की छावा, अजय देवगन की रेड 2 और आमिर खान की सितारे जमीन पर भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: इन पाकिस्तानी स्टार्स से हटा बैन! भारत में दिखने लगे इंस्टाग्राम अकाउंट
अक्षय कुमार ने मारी हैट्रिक
साल 2025 के पहले 6 महीनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार के तौर पर अक्षय कुमार ने सिनेमा की सूखी पड़ी जमीन पर फिर से हरियाली ला दी है। 2025 के 6 महीने पूरे हो चुके हैं और इन 6 मंथ्स में अक्षय कुमार की 3 मूवीज आई हैं, तीनों फिल्में हिट रही हैं। अक्षय कुमार ने न सिर्फ अपनी पहचान कायम रखी है, बल्कि हर बार कुछ नया करके दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाने में भी कामयाब रहे हैं।
तीनों मूवीज ने की इतनी कमाई
साल की शुरुआत स्फाई फोर्स फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें देशभक्ति का रंग बिखेरकर खिलाड़ी कुमार छा गए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 131.44 करोड़ रुपये का क्लेक्शन किया था। दूसरी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ अप्रैल में आई थी और इस मूवी ने 93.28 करोड़ की कमाई की थी। आखिर में 6 जून को हॉरर-कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज हुई है, जिसने अब तक 156.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
3 फिल्में, 3 जॉनर, 1 सुपरस्टार
सबसे बड़ी बात है कि अक्षय कुमार की ये तीनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की थीं, जहां स्काई फोर्स एक देशभक्ति फिल्म पैट्रियोटिक फिल्म थी। तो ड्रामा और हिस्ट्री फिल्म केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग की सच्ची घटना पर आधारित है। अब आखिरी फिल्म हाउसफुल 5 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मर्डर मिस्ट्री को दिखाया है।
इन 4 फिल्मों दिखेंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार हर बार अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर देते हैं और हर तरह के किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारने का हुनर रखते हैं। 2025 तो अभी तक उनके लिए बेस्ट रहा है और अब भी खिलाड़ी कुमार की झोली में 4 फिल्में हैं, जिनकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
जॉली एलएलबी 3
वेलकम टू द जंगल
भूत बंगला
हेरी फेरी 3
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT3 कंटेस्टेंट के घर गूंजी किलकारी, पापा बने यूट्यूबर Adnaan Shaikh