Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ियों में से एक है। शादी के इतने साल बाद भी दोनों के रिलेशनशिप में वही चार्म बना हुआ है। जाहिर सी बात है दोनों ने लव-मैरिज की तो ऐसा तो होना ही है लेकिन क्या आपको पता है कि अजय से मिलने से पहले से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल किस पर आया था ?
कौन था काजोल का क्रश ? (Kajol)
जी हां अजय के प्यार में पड़ने से पहले काजोल का कोई और क्रश था और इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्ट करण जौहर ने किया था। बता दें कि काजोल और करण इंडस्ट्री में एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। दोनों एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं। करण ने एक शो के दौरान खुलासा किया था कि काजोल अजय देवगन से पहले अक्षय कुमार की दीवानी थीं।
गलियों में लगाती थीं चक्कर
इतना ही नहीं एक्टर की एक झलक पाने के लिए काजोल अक्सर मुंबई की गलियों के चक्कर भी लगाती थीं। शो के दौरान करण ने बताया था कि साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हिना’ के प्रीमियर में उन्होंने अक्षय को ढूंढने में काजोल की मदद की थी लेकिन काजोल ने कभी अपनी फिलिंग अक्षय के सामने नहीं रखी।
ये भी पढ़ेंः Sushmita Sen ने अपने इंस्टाग्राम लाइव पर फैंस के साथ शेयर किया हेल्थ अपडेट, वीडियो वायरल
फिर बढ़ गईं आगे
बता दें कि काजोल और अक्षय कुमार ने फिल्म ‘दीवानगी’ में साथ काम किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी। इसके बाद काजोल भी लाइफ में आगे बढ़ गईं और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने लगीं फिर उनकी लाइफ में अजय देवगन आए और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली। आज ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।
अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें