Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

‘The Lady Killer’ आधी-अधूरी रिलीज होने पर डायरेक्टर का बड़ा खुलासा, बताई क्या है पूरी सच्चाई ?

The Lady Killer Incomplete Release: अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘द लेडी किलर’ 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और महज 2.5 करोड़ रुपये ही कमा सकी। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 38000 की कमाई की। फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले 29 अक्टूबर को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया […]

The Lady Killer Incomplete Release
Image Credit : Google

The Lady Killer Incomplete Release: अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘द लेडी किलर’ 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और महज 2.5 करोड़ रुपये ही कमा सकी। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 38000 की कमाई की। फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले 29 अक्टूबर को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था। इस पर किसी का ध्यान नहीं गया क्योंकि फिल्म के लिए कोई प्रमोशन नहीं किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को अधूरी रिलीज किया गया था।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की हसीना से दूसरी बार शादी रचाएंगे Mohammad Shami? सरेआम इंडियन बॉलर को किया प्रपोज

जब एक यूट्यूबर ने फिल्म का रिव्यु किया और इसे ‘अधूरी’ बताया, तो फिल्म के निर्देशक अजय बहल ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर कन्फर्मेशन किया कि यह वास्तव में अधूरी रिलीज हुई थी।

डायरेक्टर ने बताया सच (The Lady Killer Incomplete Release)

अजय बहल ने कहा, ‘कन्फर्म, फिल्म अधूरी है। 117 पेज की स्क्रिप्ट के 30 पेज कभी शूट नहीं किए गए। बड़ी संख्या में कनेक्टिंग सीन – अर्जुन और भूमि का पूरा रोमांस, भूमि की शराब पर निर्भरता, अजरु की फंसने और सब कुछ खोने और शहर से भागने की भावना, उसकी पूर्ण निराशा की भावना – ये सभी साइकोलोजिस्ट धड़कनें गायब हैं। तो हां, इसमें कोई चौकने की बात नहीं है कि फिल्म अस्थिर और असंबद्ध लगती है, और पात्रों के साथ जुड़ना मुश्किल हो जाता है।’

शूटिंग करना दर्दनाक था (The Lady Killer Incomplete Release)

उन्होंने आगे कहा, ‘निर्देशक के तौर पर ‘द लेडी किलर’ की शूटिंग करना बेहद दर्दनाक था, लेकिन एक्टर्स के कारण बिल्कुल नहीं। अर्जुन और भूमि के साथ काम करना बेहद pleasurable था। उन्होंने फिल्म में अपना दिल और आत्मा लगा दी। समस्या कहीं और है, लेकिन वह एक अलग कहानी है।’

ये हैं स्टार्स (The Lady Killer Incomplete Release)

सूत्रों के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने शूटिंग शेड्यूल पूरा किए बिना ही फिल्म को अधूरा रिलीज कर दिया। फिल्म की शूटिंग में उत्तराखंड की बारिश के कारण भी बाधा आई क्योंकि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा उत्तराखंड में फिल्माया जाना था। फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ-साथ प्रियंका बोस, एस. एम. जहीर, एकावली खन्ना, डेन्ज़िल स्मिथ और दीपक टोकस भी मुख्य भूमिकाओं में थे।

First published on: Nov 09, 2023 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.