Tejas Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे के मौके पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से फैंस को इस ‘तेजस’ का बेसब्री से इंतजार था। आज यानी 27 अक्टूबर को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म में कंगना ने ‘तेजस गिल’ का रोल अदा किया है, जो शानदार है। अब फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई का कलेक्शन भी सामने आ गया है। आइए एक नजर डालते हैं कि एक्ट्रेस की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्या गदर मचाया है।
यह भी पढ़ें: शुक्रवार को दम तोड़ती दिखी ‘लियो’, कमाई जान आ जाएंगे चक्कर
ओपनिंग डे पर नहीं दिखा कंगना का जलवा
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की ‘तेजस’ ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए सिनेमाघरों में एंट्री मार ली है हालांकि फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बावजूद इसके पहले दिन ही तेजस का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल हो गया। दमदार प्रमोशन के बाद भी फिल्म की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही। Sainik इंडिया की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन कंगना रनौत की मूवी 1 करोड़ 25 लाख रुपये रहा है।
वीकेंड से है उम्मीद (Tejas Box Office Collection Day 1)
हालांकि शुक्रवार को अपने रिलीज डे पर ‘तेजस’ कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन फिल्म से अब वीकेंड पर मेकर्स को फिल्म से उम्मीद है कि वो कुछ कमाल दिखा पाएगी। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है। मगर किसी कारण से अगर फिल्म की कमाई नहीं होती है तो रिपोर्ट्स के अनुसार ये कंगना रनौत की लगातार 8वीं फ्लॉप फिल्म बन जाएगी।
क्या है ‘तेजस’ की कहानी?
कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ की कहानी की बात करें तो, यह भारत की पहली एयर एक्शन फिल्म है जिसमें भारत के पहले स्वदेशी ‘फाइटर जेट’ – ‘तेजस’ को भी दिखाया गया है। इसमें कंगना ने ‘तेजस गिल’ नाम का किरदार निभाया है। ये लड़की इंडियन एयर फोर्स में पायलट है, जो बेहद ही जाबाज है, समझदार है और अड़ियल भी। अड़ियलपन का अंदाजा इस बात से लग जाता है जब वो अपने देश के जवान को बचाने के लिए बिना किसी डर के अपने सीनियर के ऑर्डर को इग्नोर कर देती है।
तेजस का सबसे बड़ा गुण है कि वो चेहरों के पीछे छुपे राज पढ़ लेती है और मुश्किलों को हल करना तो उसके बाएं हाथ का खेल है। हालांकि बाहर से मजबूत दिखने वाली के अंदर एक ऐसी हलचल है जो किसी को दिखाई नहीं देती, क्योंकि वो अंदर से बहुत टूटी हुई और कमजोर है।
फिल्म की स्टारकास्ट (Tejas Box Office Collection Day 1)
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा मेकिंग तेजस में कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाल नायर ने भी अपनी शानदार एक्टिंग का दम दिखाया है।