---विज्ञापन---

OTT Release: वीकेंड पर देखें ये नईं फिल्में-वेबसीरीज, अपकमिंग की रिलीज पर भी एक नजर

OTT Release: इस साल कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। आप इन्हें ओटीटी प्लेटफार्म पर आसानी से देख सकते हैं।

Fighter
इमेज क्रेडिट ; E24 bollywood

OTT Release: 2024 में जनवरी से मार्च तक में रिलीज हुई लगभग सारी फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी हैं। अगर आप इन फिल्मों को सिनेमाघर में नहीं देख पाए हैं तो अब आप इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं, लेकिन आपके मन में ये सवाल जरूर आएगा कि इन फिल्मों को कहां देख सकते हैं। बता दें कि कुछ ऐसी भी फिल्में हैं, जिनकी ओटीटी रिलीज का आपको इंतजार करना होगा। सामान्यत: थिएट्रिकल रिलीज 7 से 8 हफ्तों के बाद फिल्में ओटीटी पर आ जाती हैं।

सिनेमा के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्में

फाइटर

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फाइटर फिल्म सिनेमाघर के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। सिनेमाघरों में अच्छी कमाई करने के बाद, ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी खूब धूम मचा रही है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अब भी टॉप पर बनी हुई है।

https://www.instagram.com/anilskapoor/

 

मेरी क्रिसमस

ये फिल्म जनवरी में रिलीज हुई थी। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। श्रीराम राघवन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, संजय कपूर और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिका में हैं।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

आप शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं। फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी, लेकिन अब आप इसे ओटीटी पर भी देख सकते हैं।

डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्में

ए वतन मेरे वतन

यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली उषा मेहता की कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने आजादी के सिपाहियों के पास मैसेज पहुंचाने के लिए सीक्रेट कांग्रेस रेडियो की शुरुआत की थीं। आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म में सारा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।

भक्षक

भूमि पेडनेकर ने इस फिल्म में इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट का रोल किया है। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह बिहार में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है।

मर्डर मुबारक

सारा अली खान, विजय वर्मा और पंकज त्रिपाठी के ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। इसका फेमस प्रोड्यूसर होमा अदजानिया ने किया है।

पटना शुक्ला

रवीना टंडन की यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस वकील के किरदार में नज़र आ रही हैं। फिल्म की कहानी मार्कशीट घोटाले पर बेस्ड है। फिल्म में रवीना के साथ  सतीश कौशिक, अनुष्का कौशिक, मानव विज और जतिन गोस्वामी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अभी बाकी है इन फिल्मों की ओटीटी रिलीज

शैतान

अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका की फिल्म ने थिएटर में शानदार प्रदर्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म मई में नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो सकती है। हालांकि, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।

क्रू

तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की ये फिल्म सिनेमाघरों में खूब सफल रही है। अब इस फिल्म के अगले महीने में ओटीटी पर आने की खबरें आ रही हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

आर्टिकल 370

यामी गौतम की ये फिल्म जिओ सिनेमा पर 19 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद और पहले के हालातों पर बनी फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इसके ओटीटी रिलीज की बारी है।

यह भी पढ़े: एक थे गांधीमथी बालन, जो निर्माता रहे, फिल्म अकादमी के उपाध्यक्ष भी और स्टार्टअप कंपनी के मलिक भी

First published on: Apr 11, 2024 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.