Manish Malhotra: फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) काफी दिनों से मीना कुमारी की बायोपिक (Meena Kumari Biopic) में अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। पहले इस बाद की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन अब उन्होंने एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू के जरिये इस बात की पुष्टि कर दी है।
खबर ये भी आ रही है कि फिल्म में मीना कुमारी का रोल कृति सेनन निभा सकती हैं। इंटरव्यू में मनीष मल्होत्रा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये खबरें कैसे बाहर आईं, लेकिन यह सच में हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Manoj Kumar Birthday: ‘पूरब पश्चिम’ से ‘क्रांति’ तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर का आज है जन्मदिन
मनीष मल्होत्रा करने जा रहे हैं बॉलीवुड में डेब्यू
ये खबरे लंबे समय से चर्चा में थी की मनीष मल्होत्रा निर्देशन के क्षेत्र में उतरने की तैयारी में हैं। लेकिन अब लगता है कि उन्हें वो स्क्रिप्ट मिल गई है जिसकी उन्हें तलाश थी। मनीष मल्होत्रा ने एक फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये खबरें कैसे बाहर आईं। लेकिन हां ये बन रही है।
हम अभी भी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो हमेशा से ही मीना कुमारी से आकर्षित रहे हैं। मनीष आगे कहते हैं कि काम बायोपिक का काम चल रहा है और वो इसके लिए मीना कुमारी की किताबें पढ़ रहे हैं।
मीना कुमारी की बायोपिक के लिए रेखा ने किया था प्रेरित
अपने इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि, इस फिल्म को बनाने के लिए अगर किसी ने उन्हें प्रेरित किया है तो वो हैं एक्ट्रेस रेखा। उन्होंने बताया कि जब वो युवा थे और अपने काम में बहुत बिजी थे तब रेखा ने ही उन्हें कहा था कि, तुम जब 40 साल के हो जाओगे तब तुम्हें एहसास होगा कि मीना कुमारी कितनी महान थीं और ये सच है।
मनीष ने न सिर्फ मीना कुमारी की प्रतिभा को समझा बल्कि नरगिस जी और दिलीप कुमार और गुरु दत्त की प्रतिभा को भी अच्छे से समझा।
इस बात का किया खुलासा
मनीष मल्होत्रा ने इस बात का भी खुलासा करते हुए कहा कि, ‘मैंने वो सिनेमा देखना शुरू किया और फिर उन्हें और अच्छे से समझा। मुझे लगता है कि मीना कुमारी अपने एक्सप्रेशन में महान थी। वो जैसे अपनी आंखों और अदाओं का इस्तेमाल करती थीं’।
अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें