---विज्ञापन---

Jeetendra: पिता की मौत ने पलट कर रख दी जितेंद्र की किस्मत, फिर यूं हासिल किया “जंपिग जैक” का टाइटल

Jeetendra: सिनेमा जगत में जंपिंग जैक नाम से मशहूर एक्टर जीतेंद्र आज 81 साल के हो चुके हैं। जीतेंद्र का जन्म अमृतसर के आर्टिफिशियल ज्वेलरी सप्लायर अमरनाथ के घर हुआ था। इनके शुरुआती 20 साल गोरेगांव मुंबई की चॉल में बीते लेकिन एक संयोग ने इनकी जिंदगी पूरी तरह पलट दी और ये हीरो बन […]

Jeetendra

Jeetendra: सिनेमा जगत में जंपिंग जैक नाम से मशहूर एक्टर जीतेंद्र आज 81 साल के हो चुके हैं। जीतेंद्र का जन्म अमृतसर के आर्टिफिशियल ज्वेलरी सप्लायर अमरनाथ के घर हुआ था। इनके शुरुआती 20 साल गोरेगांव मुंबई की चॉल में बीते लेकिन एक संयोग ने इनकी जिंदगी पूरी तरह पलट दी और ये हीरो बन गए। जितेंद्र जितने जबरदस्त एक्टर रहे हैं उतना ही हटकर उनका फैशन सेंस भी रहा है। चलिए आज हम आपको एक्टर के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बेहद खास और अहम बाते बताते हैं।

बॉलीवुड में आना नहीं था आसान

दरअसल, आज भले ही जितेंद्र करोड़ों के मालिक हैं लेकिन एक्टर का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा है। जितेंद्र की बॉलीवुड एंट्री बिल्कुल भी आसान नहीं थी। एक्टर के पिता और चाचा बॉलीवुड फिल्मों में गहना सप्लाई करते थे। उनकी जिंदगी में सबकुछ ठीक-ठाक ही चल रहा था कि एक दिन एक्टर के पिता को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया।

सपने रहे थे अधूरे

एक्टर की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब उनके पिता के निधन के बाद जितेंद्र का घर चला पाना काफी मुश्किल हो गया था। इन सब के बाद घर चलाने के लिए जितेंद्र ने फिल्मों में छोटा-मोटा काम तलाशना शुरू कर दिया था। काम खोजने के सिलसिले में उन्होंने वी. शांताराम से मुलाकात की लेकिन पहली मुलाकात में उनके सपने चकना-चूर हो गए थे।

इतने रुपये की थी पहली पगार

बता दें वी. शांताराम ने उन्हें कोई भी रोल देने से साफ मना कर दिया था। हालांकि बाद में उन्हें उनके यहां से फोन आया और एक्टर से कहा गया कि अगर कोई जूनियर एक्टर नहीं आता है तो उन्हें रोल दिया जाएगा लेकिन उन्हें रोज सेट पर आना होगा। इस काम के लिए उन्हें 105 रुपये महीने की पगार मिलने वाली थी और उन्होंने बिना दोबारा सोचे तुरंत हां कर दिया।

अचानक हुई फिल्म हिट

एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जितेंद्र वी. शांताराम की नजरों में आ गए और उसके बाद उन्हें फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ में कास्ट कर लिया गया। ये फिल्म जब रिलीज हुई तो पहले इसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया लेकिन बाद में ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म से ही जितेंद्र को ‘जंपिंग जैक’ का नाम भी मिला था।

First published on: Apr 07, 2023 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.