Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

Jawan Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान के ‘जवान’ की दहाड़ से दहला बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन किया इतना कारोबार

Jawan Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की जवान' ने कमाई ने से बॉक्स ऑफिस दहला दिया है। मूवी ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।

Jawan Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) ने 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं। ओपनिंग डे पर खचाखच भरे सिनेमाघरों में 75 करोड़ रुपये की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया। अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जो ये बता रहा है कि जवान का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां किंग खान की फिल्म ने एडवांस बुकिंग की कमाई 21 करोड़ रही वहीं अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें: पंखुड़ी और गौतम ने अपने जुड़वा बच्चों के नाम से उठाया पर्दा, बेहद यूनिक नाम के बताए मतलब

जवान की दूसरे दिन की कमाई  (Jawan Box Office Collection Day 2)

बी-टाउन हीरो शाहरुख खान की जवान ने सिनेमाघरों में 7 सितंबर को धमाकेदार एंट्री की। मूवी को फैंस की ओर से बेहद पसंद किया जा रहा है। जो भी सिनेमाघरों से फिल्म देखकर निकल रहा है तारीफ करे बिना नहीं रह रहा। ऐसे में किंग खान के जवान ने ये साबित कर दिया की शाहरुख का जादू लोगों के सिर चढ़ा हुआ है। जहां ओपनिंग डे पर जवान ने 75 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 50 करोड़  से ज्यादा का बिजनेस किया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान 100 करोड़ के क्लब मं एंट्री कर चुकी है। फिल्म ने करीब 125 करोड़ का कलेक्शन किया है।

जवान की ओपनिंग डे से अब तक की कमाई

7 सितंबर  75 करोड़
8 सितंबर 50 करोड़
टोटल कलेक्शन 125 करोड़

जवान की कहानी

पहले ही सीन के साथ एटली ने ‘जवान’ का माहौल सेट कर दिया है। इसमें स्पेशल फोर्सेज के ऑफिसर – विक्रम राठौर पट्टियों में बंधे हैं और तिब्बत के एक गांव में उनका इलाज चल रहा है। जब इस गांव पर फॉरेन आर्मी अटैक करती है, तो पट्टियों में बंधा विक्रम राठौर उस पूरी आर्मी को ठिकाने लगा देता है लेकिन अब उसकी याददाश्त जा चुकी है।

कहानी, 30 साल आगे बढ़ती है और मुंबई मेट्रो एक जवान, विक्रम राठौर के नाम से ही, अपनी लेडी आर्मी के साथ किडनैप कर लेता है। इसके साथ ही शुरू होता है, करप्ट सिस्टम को एड़ी पर लाकर, नाकारा और बड़े उद्योगपतियों की गोदी में बैठे नेताओं की पोल खुलने का सिलसिला।

जवान की स्टारकास्ट

एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) हैं। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कैमियो भी नजर आने वाला है।

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: ‘गदर 2’ का के ‘तारा सिंह’ की धीमी पड़ी रफ्तार, 43 वें दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 को फैंस की ओर...

Tanuja Birthday: धर्मेंद्र ने जब नशे में कर दी ऐसी हरकत, तनुजा ने जड़ दिया थप्पड़

Tanuja Birthday: 70 के दशक की फेमस अदाकारा और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 23 सितंबर...

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here