Mandana Karimi Birthday: एक ऐसी हसीना जो अपनी बोल्डनेस से अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा देती हैं। कभी बेबाक बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में आती जाती हैं। वहीं एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए ईरान छोड़ा, लेकिन हो गईं कास्टिंग काउच की शिकार तो छोड़ी इंडस्ट्री। हम बात कर रहे हैं मंदना करीमी (Mandana Karimi) की जिन्होंने डायरेक्टर साजिद खान पर मीटू (#MeToo) का आरोप लगाया। यही नहीं उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री काले चिट्ठे भी खोले। आज मंदाना करीमी का बर्थडे है तो इस खास दिन पर हम उनके बारे में कुछ और भी जान लेते हैं।
मंदाना ने साजिद पर लगाया मी टू का आरोप
एक्ट्रेस मंदाना करीमी का आज जन्मदिन है, वो मूल रूप से ईरान की हैं। लेकिन बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए वो भारत आ गईं। एक्ट्रेस ने बताया की साल 2014 में साजिद खान ने उन्हें ‘हमशकल्स’ में एक रोल ऑफर किया था। उन्होंने मंदाना को अपने ऑफिस में बुलाया, एक्ट्रेस को लगा कि काम के सिलसिले में बात करनी होगी, लेकिन वहां तो सीन ही कुछ और था।
साजिद ने कपड़े उतारने की की मांग
जब वो साजिद के ऑफिस में पहुंची तो साजिद उनकी फोटो की बहुत तारीफ की। साजिद ने कहा कि उनकी फोटो तो बहुत अच्छी हैं, लेकिन उन्हें अपने कपड़े उतारने होंगे। वो जो देखना चाहते हैं अगर वो उन्हें पसंद आ गया तो वो उन्हें रोल दे देंगे।
मंदाना को साजिद की ये बात बहुत अजीब लगी। उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया और वो वहां से चली गईं।
यह भी पढ़ें: US में वेटरेस संग वन नाइट स्टैंड, धांसू एक्टिंग से मचाया बवाल; वॉचमैन की नौकरी करने वाला कैसे बना बॉलीवुड की शान
साजिद की वजह से छोड़ दी इंडस्ट्री
मंदाना करीमी ने साजिद पर मी टू का आरोप लगाया। दरअसल जब साजिद की बिग बॉस 16 में एंट्री हुई थी तो मंदाना ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि ऐसे इंसान को शो में ले रहे हैं जो महिलाओं का सम्मान नहीं करता। एक्ट्रेस का मन इतना खट्टा हो गया कि उन्होंने कहा कि वो ऐसी जगह काम ही नहीं करना चाहती जहां महिलाओं की इज्जत नहीं होती। इसके चलते उन्होंने हमेशा के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी।
हुईं टॉपलेस
मंदाना सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस की बोल्डनेस लोगों के होश उड़ा देती है। लेकिन हद तो तब हो गई जब उन्होंने टॉपलेस हो पोज दिए।
इन फोटो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। वैसे तो एक्ट्रेस बिकिनी में भी हॉट फोटो शूट करवाती रहती हैं।