Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Happy Teachers Day 2023: बॉलीवुड की हसीन टीचर्स, जिन पर स्टूडेंट्स भी हार बैठे दिल

Happy Teachers Day 2023: बॉलीवुड की वो हसीन टीचर जिस पर उनके स्टुडेंट्स ही हार बैठे अपना दिल। आप भी देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे।

Happy Teachers Day 2023: 5 सितंबर को टीचर्स डे (Happy Teachers day 2023) मनाया जाता है। इस दिन सभी स्टूडेंट्स अपने टीचर्स के लिए गिफ्ट खरीदते हैं और उन्हें विश करते हैं। लेकिन बॉलीवुड की कुछ ऐसी टीचर्स भी हैं जिनके प्यार में स्टुडेंट्स ही अपना दिल हार बैठे। इन फिल्मों में छात्र और शिक्षक के बीच के उस रिश्ते को दिखाया गया है जो दिल से दिल का रिश्ता होता है। रियल लाइफ में भी कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट को अपने टीचर से ही क्रश हो जाता है। आज टीचर डे के इस खास दिन पर हम आपको उन एक्ट्रेसस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी अदाओं पर स्टूडेंट्स अपना दिल दे बैठे हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन सी हसीन टीचर हैं।

यह भी पढ़ें: इन फिल्मों में Teacher के सामने Students भूले अपनी मर्यादा, कर बैठे ऐसी गलतियां

सुष्मिता सेन  (Happy Teachers Day 2023)

फिल्म ‘मैं हूं ना’ में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने एक टीचर का रोल प्ले किया है। इस फिल्म में जब सुष कॉलेज में साड़ी पहन ग्लैमरस अंदाज में एंट्री करती हैं तो स्टूडेंट बहकर आए शाहरुख खान उनपर अपना दिल हार बैठते हैं।

Sushmita Sen
Image Credit: Google

वो अपनी टीचर पर ही फिदा हो जाते हैं और उन्हें अपने दिल में बसा लेते हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने फिल्म में ‘शब्द’ में एक टीचर का रोल अदा किया है। फिल्म में ऐश एक मैरिड टीचर होती हैं लेकिन फिर भी

Aishwarya Rai
Image Credit: Google

उनकी खूबसूरती स्टूडेंट्स की आंखों में बस जाती है और वो अपनी टीचर पर ही लट्टू हो जाते हैं।

चित्रांगदा सिंह

बात चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) की करें तो उन्होंने भी फिल्म ‘देसी बॉइज’ में एक टीचर का किरदार निभाया है। आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि अपने बोल्ड अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने टीचर के रोल में कितने दिलों पर छुरियां चलाई होंगी।

Chitrangada Singh
Image Credit: Google

जी हां आपने सही समझा, फिल्म में ऐसी ग्लैमरस टीचर को देख अक्षय कुमार तक का ईमान डोल जाता है जो एक स्टूडेंट होते हैं।

करीना कपूर

फिल्म ‘कुर्बान’ में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी एक ऐसी टीचर का रोल अदा किया है जो बेहद क्यूट सी होती है।

Kareena Kapoor
Image Credit: Google

उनकी ब्यूटी और ब्रेन पर स्टूडेंट्स अपना दिल हार बैठते हैं।

आयशा टाकिया  (Happy Teachers Day 2023)

फिल्म ‘पाठशाला’ में टीचर का किरदार निभाने वाली आयशा टाकिया (Ayesha Takia) को भी फैंस ने बेहद पसंद किया। सभी ने उनकी खूब तारीफ की।

Ayesha Takia
Image Credit: Google

अरे भाई ऐसी टीचर हो तो क्लास बंक करने के बारे में सोचना भी पाप है।

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: ‘जवान’ के आगे नहीं झुका ‘तारा सिंह’, सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 50वें दिन कमाए इतने...

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की मल्टीस्टारर फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में 50 दिन...

Fukrey 3 Collection Day 3: ‘फुकरे 3’ के आगे सब हुए फेल, तीसरे दिन की बंपर कमाई ने दिखा डाला खेल

Fukrey 3 Collection Day 3: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) ने हंसा-हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया है। ये फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा...

पहले प्यार में मिला धोखा, 10 महीने में टूट गई शादी, फिर इस इंसान ने दूर किया एक्ट्रेस का अकेलापन

Shraddha Nigam Birthday: एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 1 अक्टूबर 1979 को जन्मी श्रद्धा का आज जन्मदिन है।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here