Rakhi Sawant Health Update: राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों काफी परेशानियों से गुजर रही हैं। अचानक तबीयत खराब होने की वजह से वो अस्पताल में भर्ती हो गई थीं। जांच के बाद पता चला कि उन्हें ट्यूमर हो गया है। इस न्यूज से सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उनके चाहने वालों को एक्ट्रेस की चिंता सताने लगी थी। वहीं लोग अभिनेत्री के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे। अब लेटेस्ट हेल्थ अपडेट सामने आया है जिसमें पता चला है कि उनकी सर्जरी सक्सेसफुली हो गई है और वो ऑपरेशन थिएटर से बाहर आ गई हैं।
राखी के एक्स पति रितेश सिंह इस मुश्किल समय में उनकी मदद कर रहे हैं और उनके साथ ही हैं। रितेश एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट भी दे रहे हैं, ताकि फैंस की चिंता कुछ कम हो सके। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्ट्रेस की एक छोटी सी वीडियो शेयर की है जिसमें स्ट्रेचर पर लेटी राखी की हालत अभी भी ठीक नहीं लग रही है।
रितेश ने बताया राखी का हाल
ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो उनके एक्स पति रितेश सिंह ने अपने इंस्टा पर पोस्ट किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि राखी को ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाया जा रहा है, हालांकि राखी को अभी पूरी तरह से होश नहीं आया है।
रितेश ने एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उनकी सर्जरी सक्सेसफुल हो गई है। हां उन्हें अभी होश नहीं है, लेकिन हालत पहले से ठीक है। रितेश ने बताया कि ट्यूमर काफी बड़ा था, उन्होंने अपने फोन में उसकी फोटो भी दिखाई।
रितेश ने आदिल खान को सुनाई खरी खोटी
राखी सावंत की परेशानी के समय में अगर कोई साथ खड़ा है तो वो है उनका एक्स हसबैंड रितेश सिंह। शुरुआत से लेकर अब तक वो उन्हीं के साथ हैं। अब रितेश ने राखी की सफलतापूर्वक सर्जरी के बारे में भी बताया और साथ में उनके एक्स पति आदिल पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि उन लोगों में इंसानियत नहीं है जो किसी के दर्द का मजाक उड़ाते हैं। आदिल की ओर इशारा करते हुए रितेश बोले कि वो इंसान इंसान कहलाने के लायक ही नहीं है जिसकी खुद की कोई डिग्निटी नहीं है। वो महिलाओं को जाल में फंसाता है और फिर उनका फायदा उठाता है।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस बनने के लिए रेप तक करवा लेती हैं न्यू कमर्स, फिर करती हैं ब्लैकमेल
क्यों हुई थी राखी एडमिट
राखी सावंत को हाल ही में दिल संबंधी परेशानी होने की वजह से अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। बाद में जांच के दौरान पता चला कि उन्हें ट्यूमर है। खबरें तो ये भी चल रही थी कि ट्यूमर उनके यूट्रस में है। अब उनका ऑपरेशन हो गया है, जिसके बारे में रितेश सिंह जो राखी के पूर्व पति हैं ने बताया था। वहीं एक्स हसबैंड आदिल खान का कहना है कि वो ड्रामा कर रही हैं। जिसकी वजह से वो ट्रोल भी हो गए हैं।