Saturday, December 9, 2023
-विज्ञापन-

Hum Bhojpuri Superstar: भोजपुरी टैलेंट को मिलेगी अब असली पहचान, सारेगामा करेगा ये काम

Hum Bhojpuri Superstar: भोजपुरी इंडस्ट्री में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और इसी टैलेंट को अब सारेगामा अपने मंच पर एक मौका देने जा रहा है।

Hum Bhojpuri Superstar: बॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह ही भोजपुरी इंडस्ट्री में भी बेशुमार टैलेंट हैं। यही नहीं इसी टैलेंट के लाखों नहीं बल्कि करोड़ों फैंस हैं। हालांकि इंडस्ट्री को लेकर बनी कुछ धारणाओं के चलते इंडस्ट्री को वो मुकाम नहीं मिल रहा है जिसके वो हकदार हैं। ऐसे में कुछ जाने-माने स्टार्स ने भोजपुरी इंडस्ट्री और उसके लिए फैंस में छिपे टैलेंट को ढूंढ निकालकर तराशने का जिम्मा उठाया है। इस कड़ी में अब भोजपुरी में भी सारेगामा लेकर आ रहा है लोगों से हुनर निकालेना शो।

भोजपुरी हुनर दिखाने का मौका (Hum Bhojpuri Superstar)

जी हां भोजपुरी इंडस्ट्री में हुनर को पहचानने और उसे तराश कर वो मुकाम देने के लिए एक शो आ रहा है जिसका नाम है सारेगामा। सारेगामा ने हम भोजपुरी सुपरस्टार नाम का शो शुरू करने का फैसला किया है। खुद सारेगामा इंडिया के एक्सक्यूटिव वॉइस प्रेसिडेंट कुमार अजित ने इस बात की अनाउंसमेंट करते हुए कहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी टैलेंट की कमी नहीं है बस बात है सिर्फ मौका और मंच मिलने की जो अब उन्हें दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर मंच नहीं मिलने की वजह से वे गुमनामी में खो जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

ऐसे करें आवेदन

अब आइए जानते हैं कि आप इसमें कैसे अप्लाई कर सकते हैं तो अगर आपमें भी हुनर है तो वाट्सएप नंबर 8657008866 पर आपको 45 सेकंड का एक वीडियो रिकॉर्ड करके भेजना होगा। ये काम आपको 30 नवबंर से पहले करना होगा। इसके बाद 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक इनकी छटनी की जाएगी जिसमें पहले 100 का सेलेक्शन होगा।

फाइनल में सेलेक्ट होंगे सिर्फ 5

इसके बाद 50, 20 और फिर टॉप 10 का सेलेक्ट किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि इसके बाद टॉप 5 को सारेगामा में जगह दी जाएगी। ऐसे में ये उन सभी हुनरबाज के लिए एक गोल्डन चांस है जिसके जरिए वो अपने टैलेंट को एक नाम दे सकते हैं।

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here