Monday, September 25, 2023
-विज्ञापन-

Amaal Malik New Song Mohabbat: अमाल मलिक का ‘मोहब्बत’ सॉन्ग रिलीज, सिंगर ने कहा- ‘यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने का मेरा तरीका’

Amaal Malik New Song Mohabbat: मशहूर कंपोजर-सिंगर अमाल मलिक के जन्मदिन के खास मौके पर उनके नए रोमांटिक गाने को रिलीज किया गया है।

Amaal Malik New Song Mohabbat: मशहूर कंपोजर-सिंगर अमाल मलिक के जन्मदिन के खास मौके पर उनके नए रोमांटिक गाने को रिलीज किया गया है।

बीते दिन सिंगर अमाल का नया सॉन्ग ‘मोहब्बत’ रिलीज हुआ है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। अमाल का यह सॉन्ग दिवंगत दिग्गज फिल्म निर्माता यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देता है।

यह भी पढ़ें- Naseeb Se Song Out: कियारा-कार्तिक के Song ‘नसीब से’ हुआ रिलीज, विशाल मिश्रा की आवाज ने जीता फैंस का दिल

अमाल मलिक ने अपने लेटेस्ट ट्रैक के बारे में की बात

दरअसल, अपने लेटेस्ट ट्रैक के बारे में बात करते हुए अमाल ने कहा कि- लद्दाख में ‘मोहब्बत’ की शूटिंग करना जबरदस्त एडवेंचर रहा। ऑक्सीजन की कमी और ठंड के चलते शूटिंग में थोड़ी दिक्कत आई। जब मैं उन लुभावनी वादियों के बीच खड़ा था तो मैं कल्पना किए बिना नहीं रह सका कि शाहरुख खान और यश जी ने अपने आइकॉनिक सीन के लिए इन चुनौतियों का कैसे सामना किया होगा।

शाहरुख खान और यश चोपड़ा ने मुझे रोमांस की दुनिया से परिचित कराया- अमाल

इसके आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि- यह उस मैजिक को फिर से रिक्रिएट करने और यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने का मेरा तरीका है। शाहरुख खान और यश चोपड़ा जी की फिल्मों ने मुझे रोमांस की दुनिया से परिचित कराया है।

यह भी पढ़ें- Tiger Dance Video: टाइगर श्रॉफ ने किया जबरदस्त ‘नाटू-नाटू’ डांस, नजरें हटाना मुश्किल

अमाल ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने गाए हैं

अलग-अलग म्यूजिक प्रोडक्शन के बाद अमाल मलिक अपने रोमांटिक ट्रैक के लिए जाने जाते हैं। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्म जैसे ‘जय हो’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘सरबजीत’, ‘बेल बॉटम’, ‘बागी’ और कई अन्य के लिए गाने गाए है, जो रोमांटिक ट्रैक से लेकर भावुक गानों तक उनकी यूनिक रेंज को दर्शाता है।

टी-सीरीज के लेबल के तहत रिलीज हुआ अमाल का नया गाना ‘मोहब्बत’

बता दें कि ‘मोहब्बत’ के बोल वायु ने लिखे हैं। यह सिंगर के 111वें ट्रैक को चिन्हित करता है। कृष त्रिवेदी द्वारा निर्देशित म्यूजिक वीडियो के साथ गाने का निर्माण वैभव पाणि ने किया है। टी-सीरीज के लेबल के तहत अमाल के इस गाने को रिलीज किया गया। यह गाना प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है। वहीं, इस गाने को खबर लिखे जाने तक 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Latest

Don't miss

Jawan Box Office Collection Day 18: ‘जवान’ शाहरुख खान ने पकड़ी रफ्तार, 18वें दिन की कमाई शानदार

Jawan Box Office Collection Day 18: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग यूं ही नहीं कहा जाता। एक्टर की फैन फॉलोइंग...

Shahnaz Gill ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन दिखाया हुश्न का जलवा, देखें Killer Look

Shehnaaz Gill Latest Photos Viral: अपने चुलबुले नेचर और वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। यूं ही...

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को मिला संडे बेनिफिट, कमाई में आया उछाल

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: हैंडसम हंक विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (The Great Indian Family) को...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here