मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पिछले कुछ दिनों से रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी के साथ करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रही हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के सेट से तस्वीरें लीक हो रही है। वहीं अब एक नया वीडियो सामने आया है। इस नए वीडियो से पता चलता है कि फिल्म में एक एयरपोर्ट का सीन भी होगा।
सीन को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शूट किया जा रहा है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सेट से लीक हुए इस वीडियो में आलिया भट्ट को काले रंग की ड्रेस में सूटकेस से भरी एयरपोर्ट ट्रॉली के साथ और डिपार्चर गेट की तरफ दौड़ते हुए देखा जा सकता है। एक कैमरामेन उनके आगे-आगे शूट करते हुए दौड़ रहा है। जबकि एयरपोर्ट पर यात्रियो की भीड़ को एक तरफ इकट्ठे खड़े देखा जा सकता है। इसमें से कुछ लोग इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं और कुछ लोग देख रहे हैं।
CUTIE ❤️ @aliaa08 pic.twitter.com/hDPgosd2Af
— Team Alia Bhatt (@TeamOfAliaBhatt) May 1, 2022
आलिया भट्ट एक अन्य वीडियो में क्रू के साथ बातचीत करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में करण जौहर की भी झलक दिखाई देती है। जैसे-जैसे उनके पीछे भीड़ बढ़ती गई, आलिया उनसे दिशा-निर्देश मांगती हुई दिखाई दीं। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि शाहरुख खान और काजोल ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एक साथ कैमियो कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो दोनों सात साल के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म साल 2023 में 10 फरवरी को रिलीज होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो, आलिया इन दिनों रणवीर सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा, फिल्म में शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी हैं। आपको बता दें, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान भी इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं।