-विज्ञापन-

सोनम कपूर के घर में काम करने वाली नर्स ने की थी चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के ससुराल में बीते दिनों 2.41 करोड़ रुपये की चोरी हुई थी। इसमे कुछ बेशकीमती ज्वेलरी भी शामिल थी। वहीं अब पुलिस ने चोरी करने वालों को पकड़ लिया है। खबर है कि पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस के घर से चोरी वहां काम करने वाली नर्स ने अपने पति ने की थी। सोनम कपूर की ददिया सास ने तुगलक रोड थाने में इसकी शिकायत दी थी। आरोपी नर्स की पहचान अपर्णा रुथ विल्सन के रूप में हुई है और वह सोनम की ददिया सास की देखभाल के लिए रखी गई थी।

अपर्णा का पति नरेश कुमार सागर शकरपुर के एक निजी फर्म में अकाउंटेंट है। यह चोरी 11 फरवरी को हुई थी और इसे लेकर एफआईआर 23 फरवरी को दर्ज कराई गई थी। यह मामला मीडिया में अप्रैल में सामने आया। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक साइंस की मदद भी ली। घर में 25 नौकर, 9 केयर केटर के अलावा चालक और माली व अन्य कर्मचारी भी काम करते हैं। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही थी। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई थी।

 

 

नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सोनम कपूर का ससुराल 22 अमृता शेरगिल मार्ग पर है। यहां पर उनकी ददिया सास सरला अहूजा (86), बेटे हरीश अहूजा व बहु प्रिया अहूजा के साथ रहती हैं। पुलिस ने एक वर्ष का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें उसके हाथ कई सबूत लगे। तुगलक रोड थाने की कई पुलिस टीमें मामले की जोर-शोर से तलाश कर रही थीं। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद अहूजा (Anand Ahuja) अपने चाचा सुनील के साथ कैलिफोर्निया में रहते हैं।

वह अक्सर आते-जाते रहते हैं। पीड़ित परिवार की साईं एक्सपोर्ट नाम की कपड़ों की कंपनी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरला अहूजा वर्ष 1961 में लेडीज गारमेंट्स की सिलाई मशीन से सिलाई करती थीं। एक बार उन्होंने लेडीज कपड़ा सिला था। ये कपड़ा किसी ग्राहक को बहुत पसंद आया था। बताया जा रहा है कि उस ग्राहक ने चार लेडीज गारमेंट्स और सिलवाए। बताया जा रहा है कि इसके बाद सरला अहूजा का कपड़ों का व्यवसाय चल पड़ा। आज उनका पूरे विश्व में कपड़ों का व्यवसाय है।

 

 

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here