-विज्ञापन-

नुसरत भरूचा की ‘जनहित में जारी’ इस दिन होगी रिलीज, एक्ट्रेस निभाएंगी ये किरदार

Bollywood News In Hindi: मनोरंजन जगत में लगातार फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान हो रहा है। एक से बढ़कर एक फिल्म पर्दे पर आने वाली हैं। हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) रिलीज हुई है और अब नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) से लोगों का मनोरंजन के लिए तैयार हैं और उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को (Janhit Mein Jaari Release Date) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

नुसरत भरूचा ने फिल्म ‘जनहित में जारी’ को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। नुसरत भरूचा ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘अब तक आपने देखी है बड़ी बड़ी फिल्में। पर अब बारी है इस वूमनिया की, जो लेकर आ रही है एक बड़ा आइडिया। ये सूचना है जनहित में जारी है, 10 जून को सिनेमाघरों में मिलने की है तयारी।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है और उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें, जय बंटू सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) में नुसरत भरूचा के साथ-साथ पावेल गुलाटी, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी को राज शांडिल्य ने लिखा है। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के बाद नुसरत भरूचा और राज शांडिल्य ने दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं।

वहीं एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत भरूचा फिल्म ‘जनहित में जारी’ के साथ फिल्म ‘राम सेतु’ और फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी दिखाई देंगे। नुसरत भरूचा आखिरी बार फिल्म ‘हुड़दंग’ में नजर आई थीं। वहीं अब देखना है कि, एक्ट्रेस की इस फिल्म को लोगों का कितना प्यार मिलता हैं।

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here