Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Mrs India Beauty Pageant: एस्ट्रोलॉजर ज्योति अरोड़ा के सिर सजा ‘मिसेज इंडिया 2023’ का ताज, यहां जानें उनका सफरनामा

Mrs India Beauty Pageant: ग्यारह सालों से ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ में कई होनहार महिलाओं ने अपने सिर पर ताज सजाया है। ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ शादी सुधा महिला की सुंदरता, प्रतिभा, ग्लैमर और संस्कृति को दिखाने का एक मंच है, जहां कई महिलाएं अपनी टैलेंट से लाखों-करोड़ों महिलाओं को प्रेरित करती हैं। इस साल दिल्ली में […]

Mrs India Beauty Pageant

Mrs India Beauty Pageant: ग्यारह सालों से ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ में कई होनहार महिलाओं ने अपने सिर पर ताज सजाया है। ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ शादी सुधा महिला की सुंदरता, प्रतिभा, ग्लैमर और संस्कृति को दिखाने का एक मंच है, जहां कई महिलाएं अपनी टैलेंट से लाखों-करोड़ों महिलाओं को प्रेरित करती हैं।

इस साल दिल्ली में ‘मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट 2023’ का आयोजन किया गया। इस बार एस्ट्रोलॉजर ज्योति अरोड़ा ने ‘मिसेज इंडिया 2023’ का खिताब अपने नाम कर लिया। इस बार इस इवेंट का आयोजन दिल्ली के एरोस होटल में हुआ, जहां ‘मिसेज इंडिया’ की विनर ज्योति अरोड़ा बनीं।

ज्योति अरोड़ा बनीं ‘मिसेज इंडिया’

बता दें कि इस बार 18 मार्च 2023 को आयोजित हुआ ‘मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट’ में एस्ट्रोलॉजर और फेंग शुई मास्टर ज्योति अरोड़ा (Jyoti Arora) ने क्लासिक कैटेगरी में ‘मिसेज इंडिया’ का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान उनके सिर पर विनर का ताज सजाया गया। इस दौरान इवेंट में ‘मिसेज इंडिया’ की डायरेक्टर दीपाली फड़नीस, पूर्व क्वीन्स और रनिंग क्वीन्स के साथ स्पॉन्सर भी शामिल हुए।

इंटरनेशनल लेवल पर भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

इसके साथ ही ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ की डायरेक्टर दीपाली फड़नीस ने इवेंट में एक इंपोर्टेंट अनाउंसमेंट भी की। डायरेक्टर दीपाली ने बताया कि ‘मिसेज इंडिया’ की विनर ज्योति अरोड़ा अब इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। वो ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल’ में एक क्लासिक प्रतिनिधि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करती दिखाई देंगी।

जानिए कौन हैं ज्योति अरोड़ा?

ज्योति अरोड़ा मीडिया इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। ज्योति भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा चुकी हैं। उनके ज्योतिष, टेरोकार्ड रीडर और फेंग शुई के प्रोग्राम सभी नेशनल टेलीविजन चैनेल्स पर काफी पॉपुलर हैं। उनकी भविष्यवाणी राजनीति, खेल जगत या सिने कलाकारों पर एक दम सटीक बैठती है।

साथ ही ज्योति लड़कियों के लिए शिक्षा में लड़कों के बराबर अधिकार दिलाने में यकीन करती हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और 13 सालों तक कॉर्पोरेट ऑफिस में काम किया। इसके बाद उन्होंने टेरोकार्ड रीडर और बतौर ज्योतिषी अपना करियर बनाया है।

First published on: Mar 19, 2023 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.