-विज्ञापन-

Karan Deol Wedding: धर्मेंद्र के परिवार में जल्द गूंजेगी शहनाई, अपनी मंगेतर से ब्याह रचाने को तैयार करण देओल

Karan Deol Wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Karan Deol Wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल पहले उनकी सगाई और अब उनकी शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में खबर आई थी कि एक्टर ने बेहद ही कम लोगों की मौजूदगी में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली थी। अब खबरें आ रही हैं दोनों जून के महीने में शादी करने वाले हैं।

जल्द घोड़ी चढ़ सकते हैं करण देओल (Karan Deol Wedding)

बी-टाउन की पॉपुलर देओल फैमिली में जल्द ही ढोल बजने वाले हैं। धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द कही घोड़ी चढ़ने वाले हैं। हाल ही के दिनों में खबर आई थी एक्टर ने चुपके से अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है। कहा जा रहा है कि उनकी सगाई में सिर्फ फैमिली के लोग ही मौजूद थे। अब खबर आ रही है कि दोनों जून के महीने में मुंबई में शादी करने वाले हैं।

जून के महीने में हो सकती है शादी

अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे व एक्टर करण देओल (Karan Deol) अपनी मंगेतर के साथ जल्द ही ब्याह रचाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘करण और दृशा की शादी की रस्में 16 जून से 18 जून तक मुंबई में होंगी। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी लेडी लव कोई और नहीं बल्कि दृशा आचार्य (Drisha Acharya) हैं। बता दें कि दृशा आचार्य (Drisha Acharya) फेमस बिमल राय की परपोती और सुमित आचार्य और चिमू आचार्य की बेटी हैं। उनके पिता सुमित बीसीडी ट्रैवल यूएई के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और उनकी मां वेडिंग प्लानर और स्टाइलिस्ट हैं।

एक्टिंग में डेब्यू कर चुके हैं करण देओल

दिशा आचार्य को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है और वे ग्लैमर इंडस्ट्री से कोसों दूर रहना पसंद करती हैं। खबरों की मानें तो वे अपनी मां के साथ काम करती हैं। अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को भी उन्होंने प्राइवेट रखा है और फेमस एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) उन्हें फॉलो करते हैं। बात करें करण देओल की तो उन्होंने बतौर एक्टर फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।

Latest

Don't miss

Gulab Jamun Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन? घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड के परफेक्ट गुलाब जामुन, आसान है रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो ये किसी भी हलवाई की...

10 सेकंड में 100 kmph की स्पीड, 2 लाख की इस बाइक को 6000 रुपये में लेकर हो जाएं फुर्र

Yamaha Bikes: यामाहा का नाम आते ही हमारे जहन में हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स वाली बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की एक...

मत चूकिए मौका! महज 4000 रुपये में घर लेकर आएं Honda Activa 6G, 48 kmpl की है माइलेज

Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा 6जी सालों से लोगों के दिलों की धड़कन बना हुआ है। इसमें सभी एडवांस तकनीक के साथ जानदार सेफ्टी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here