-विज्ञापन-

Godfather: चिरंजीवी संग पुरी जगन्नाथ ने मिलाया हाथ, फिल्म ‘गॉडफादर’ में निभाएंगे स्पेशल किरदार

Tollywood News: फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई हैं जिसका फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है। मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की ‘गॉडफादर’ में पहली बार उनके साथ सलमान खान (Salman Khan) नजर आने वाले हैं लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में पता चला है कि, गॉडफादर में सलमान खान के बाद लाइगर फिल्म के डायरेक्ट ‘पुरी जगन्नाथ’ (Puri Jagannadh) भी एक अहम रोल करते हुए नजर आएंगे। इसी को लेकर चिरंजीवी ने उनकी फोटो शेयर कर उनका टीम में स्वागत किया हैं जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।  चिरंजीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के सेट की फोटो शेयर की है जिसमें वो पुरी जगन्नाथ को फूलों के गुलदस्ता देते हुए नजर आ रहे हैं।

फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने तेलुगु में लिखा  “नरसीपट्टनम का एक लड़का सिल्वर स्क्रीन पर एक अभिनेता के रूप में चमकने के लिए हैदराबाद आया है। उसने एक आरा की भूमिका निभाई। सेट से एक विशेष भूमिका में मेरे @ पुरीजगन का परिचय दिया। #गॉडफादर का।” आपको बता दें, गॉडफादर की शूटिंग जोरो पर है और सभी कलाकार अपने-अपने शेड्यूल को पूरा कर रहे हैं। हाल ही में, सलमान खान ने फिल्म  की शूटिंग को पूरा किया है और उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि, मेगास्टार के साथ काम करना गर्व की बात है। उन्होंने इस अनुभव को ‘अद्भुत’ बताया और ये भी कहा कि वो फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।

कुछ दिनों पहले खबर थी की, सलमान खान इस फिल्म को नहीं करना चाहते हैं और वो फिल्म छोड़ रहे है जिसने सभी को हिला दिया था। फिर ये जानकारी मिली की, मेकर्स नहीं चाहते थे कि सलमान खान फ्री में काम करें। लेकिन भाईजान ने अगर एक बार कुछ कह दिया तो फिर वो अपने आपकी भी नहीं सुनते है। उन्होंने मेकर्स को साफ मना कर दिया कि वो चिरंजीवी के फिल्म के लिए पैसे नहीं लेंगे और फ्री में ही इस फिल्म को करेंगे।

आपको बता दें, गॉडफादर मलयालम फिल्म लूसीफर का हिंदी रीमेक है। फिल्म को डायरेक्टर मोहन राजा बना रहे और इसे कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे है। वहीं अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना धमाल मचाती है।

Latest

Don't miss

Anshula Kapoor And Rohan Thakkar: रोहन ठक्कर से साथ रिलेशनशिप पर अंशुला कपूर ने तोड़ी चुप्पी, शेयर की रोमांटिक फोटो

Anshula Kapoor And Rohan Thakkar: डायरेक्टर बोनी कपूर की बेटी भलेही स्क्रीन पर नजर न आती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वे हमेशा एक्टिव...

Vijay Varma: ‘डार्लिंग्स’ के विजय वर्मा ने मचा दी सोशल मीडिया पर खलबली, खुद Urfi भी हो गईं उनकी मुरीद

Vijay Varma: 'डार्लिंग्स' फिल्म से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले विजय वर्मा इस वक्त खबरों में हैं। दरअसल उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक...

Akshay Kumar In Priyadarshan: एक बार फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, खुद डायरेक्टर ने कन्फर्म की अक्षय के साथ जोड़ी

Akshay Kumar In Priyadarshan: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे जल्द...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here