-विज्ञापन-

सीरियल ‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ में सिजेन खान निभाएंगे लीड रोल, जानें शो से जुड़ी पूरी डिटेल्स

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन हर महीने कुछ ना कुछ नया कंटेट या कई सीरियल लेकर आता रहता है। इसी कड़ी इस चैनल पर अब ‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ (Appnapan… Badalate Rishton Ka Bandhan) नाम का एक नया शो आने वाला है। मेकर्स का मानना है कि मोस्ट पॉपुलर टीवी एक्टर सिजेन खान (Cezanne Khan) स्टारर ये शो अपनी कहानी के चलते दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगा। इस सीरियल में रिश्तों में आने वाली मुसीबतों को दिखाया जाएगा। इसी के साथ कहानी अलग-थलग कपल निखिल और पल्लवी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी, जो अब सिंगल पेरेंटिंग की चुनौतियों से लड़ रहे हैं। शो में दिखाया जाएगा कि कैसे दोनों फिर से एक-दूसरे के आमने-सामने आते हैं। इस शो की कहानी को सुनने के बाद से ही दर्शकों में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है।

‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ में सिजेन खान लीड रोल यानी निखिल जयसिंह की भूमिका निभाएंगे। निखिल एक सफल बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी शेफ और एब्सेंट पिता है, जो कि अपनी लाइफ में हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश हमेशा करता रहता है।

अपने इस रोल के बारें में बात करते हुए सिजेन खान ने कहा कि, ‘जब आप किसी ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित होते हैं, तो आप इसे शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। ‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ प्यार, विश्वास, आशा, एकजुटता, परिवार और एक अलग कपल की जर्नी को दिखाएगा। शो का एक पहलू जिसने मुझे मेरी भूमिका के लिए आकर्षित किया है।’

आगे बात करते हुए सिजेन खान ने कहा कि, ‘मेरा किरदार निखिल एक शेफ, एक बिजनेसमैन और एक तेजतर्रार पर्सनालिटी वाला सिंगल पेरेंट्स का है। लेकिन उनके दिल दहला देने वाले अतीत ने उन्हें इमोशनल तौर पर अलग कर दिया है। जबकि वह अपने बच्चों से प्यार करता है, वह एक एब्सेंट पिता है जो नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करता है। जब कहानी या करैक्टर को प्ले करने की बात आती है तो एकता के पास हमेशा एक नया वीजन होता है।’

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here