Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Auto Expo 2023: हुंडई ने लॉन्च किया IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और खासियतें

Auto Expo 2023: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai IONIQ 5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक कार के साथ 350 kW का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिसे लेकर कंपनी दावा करती […]

Hyundai launched IONIQ 5 electric car at Auto Expo 2023
Hyundai launched IONIQ 5 electric car at Auto Expo 2023

Auto Expo 2023: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai IONIQ 5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक कार के साथ 350 kW का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिसे लेकर कंपनी दावा करती है कि यह चार्जर इसके बैटरी को केवल 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। रेंज के मामले में भी ये काफी बेहतर है। चलिए विस्तार से जान लेते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में…

Auto Expo 2023: हुंडई IONIQ 5 की खासियत

कंपनी ने वैश्विक स्तर पर इसे सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर कॉन्फिगरेशन के साथ 72.6 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया है। वहीं, भारत के लिए, Hyundai सिर्फ एक सिंगल-मोटर सेटअप की पेशकश कर रही है। कंपनी दावा करती है कि, IONIQ 5 सिर्फ 5 मिनट चार्ज होने के बाद 100 किमी की दूरी तय कर सकती है।

ये भी पढ़ें:Samsung 5G Phones: जल्द लॉन्च होगा गैलेक्सी ए54 और गैलेक्सी ए34, जानें संभावित फीचर्स

Hyundai Ioniq 5 एक 5-सीटर वाली इलेक्ट्रिक कार (electric car) है। इसकी लंबाई 4,635 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी और ऊंचाई 1,605 मिमी है। अंदर की तरफ, इसमें वीगन लेदर इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ और प्लास्टिक को रिसाइकल मटेरियल से बनाया गया है और यह पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील है। कार में 530 लीटर का बूट स्पेस भी है।

ये भी पढ़ें: कम बजट में ये है बेस्ट Electric Scooter! सिंगल चार्ज पर चलेगी 100KM

हुंडई Ioniq 5 की कीमत (Hyundai Ioniq 5 price in india)

कीमत की बात करें तो, हुंडई के इस इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि इस दमादर इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 21 दिसंबर, 2022 से ही शुरू हो गई थी। इसकी बुकिंग राशि 1 लाख रुपये रखी गई थी, जो पहले 500 कस्टमर्स के लिए ही है। ऐसे में अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 11, 2023 01:44 PM