---विज्ञापन---

Apple Bread Rolls: करना चाहते हैं हेल्दी Breakfast तो ऐपल ब्रेड रोल टेस्ट से बेस्ट कुछ भी नहीं

Apple Bread Rolls: हर कोई चाहता है कि उनका बच्चा हेल्दी ब्रेकफास्ट करे। पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए कुछ न कुछ अच्छा बनाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन बच्चे हैं कि कुछ भी खाने में नखरे करते हैं। आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो आप हमारी बताई रेसिपी से ब्रेकफास्ट बनाएं, आपको बता […]

Apple Bread Rolls, Recipe, Healthy Breakfast, Easy Apple Dish

Apple Bread Rolls: हर कोई चाहता है कि उनका बच्चा हेल्दी ब्रेकफास्ट करे। पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए कुछ न कुछ अच्छा बनाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन बच्चे हैं कि कुछ भी खाने में नखरे करते हैं। आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो आप हमारी बताई रेसिपी से ब्रेकफास्ट बनाएं, आपको बता दें कि आज हम ऐपल ब्रेड रोल की विधि बताने जा रहे हैं जो बनाने में बहुत ही आसान है और खाने में तो इतनी डिलीशियस की देखते ही मुहं में पानी आ जाए।

अक्सर बच्चे सेब खाने में आनाकानी करते हैं ऐसे में ये सबसे बड़ी टेंशन रहती है कि आप उन्हें कैसे फल खिलाएं। आपकी इस परेशानी का हल आजके आर्टिकल में छिपा हुआ है। इसके लिए आप उन्हें टिफिन में ऐपल ब्रेड रोल बनाकर दे सकते हैं। इन्हें बनाने में बहुत कम सामान लगता है और झटपट बनकर तैयार भी हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे बनाएं ऐपल ब्रेड रोल।

ऐपल ब्रेड रोल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

ब्रेड स्लाइस -6
सेब (बारीक कटे) – 4 कप
चीनी – 1/2 कप
मक्खन पिघला – 4 टेबलस्पून
दालचीनी पाउडर – 1 टी स्पून
जायफल पाउडर – 1/4 टी स्पून
नींबू रस – 1 टी स्पून

ऐपल ब्रेड रोल बनाने की विधि

ऐपल ब्रेड रोल बनाने के लिए सबसे पहले सेब को अच्छे से धो लें, और किसी साफ कपड़े से पोछ लें।
इसके बाद सेब के बारीक-बारीक टुकड़े कर लें।
अब एक कड़ाही में 1/4 चम्मच मक्खन डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म कर लें।
जब मक्खन पिघल जाए तो उसमें सेब के टुकड़े डालकर पकाएं।
कुछ देर बाद कड़ाही में चीनी,नींबू रस,दालचीनी पाउडर और जायफल पाउडर डालकर मिक्स करें।
इस बात का ध्यान रखें कि सेब को पकने में 2-3 मिनट का समय लगता है।
जब सेब अच्छे से पक जाए और सॉफ्ट हो जाए तो आप उसमें नमक भी डाल दें।
कुछ देर बार जब मिश्रण में अच्छे से उबाल आना शुरू हो जाए तो गैस बंद कर दें और मिश्रण ठंडा होने दें।

अब आपकी फिलिंग बनकर तैयार हो चुकी है, इसे एक बाउल में निकालकर अलग रख दें।
अब ब्रेड स्लाइस लें और उसके किनारों को चाकू की मदद से काट लें।
इसके बाद बेलन की मदद से ब्रेड स्लाइस को बेलकर फैला लें।
अब ब्रेड स्लाइस में दोनों ओर साइड से अच्छी तरह से मक्खन को लगाएं।
इसके बाद 2-3 टेबलस्पून सेबफल के मिश्रण को ब्रेड स्लाइस पर डालकर फैला लें।
अब ब्रेड स्लाइस को फोल्ड करते हुए रोल तैयार कर लें, इसी तरह सारे ऐपल ब्रेड रोल बना लें।
अब मीडियम आंच पर ऐपल ब्रेड रोल के दोनों साइड से बटर लगा लें और ग्रिल करें।
रोल को तब तक ग्रिल करना है जब तक कि इनका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए।
आपका टेस्टी हेल्दी ब्रेकफास्ट ऐपल ब्रेड रोल बनकर तैयार हो चुके हैं।
अब आप इन्हें अपने टेस्ट के हिसाब से ठंडा या गर्म सर्व करें।

First published on: Apr 12, 2023 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.