Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Leftover Rice Idli Recipe: बासी चावल से बनाएं टेस्टी इडली, खाने वाले नहीं भूलेंगे टेस्ट

Leftover Rice Idli Recipe: बचे हुए चावल से इडली बना सकते हैं। ये खाने में बहुत ही टेस्टी होती है और बनाने में आसान होती है।

Leftover Rice Idli Recipe In Hindi: अक्सर घर में रात के चावल बच जाते हैं। ऐसे में लोग इन्हें बासी समझकर फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ करते हैं तो आज से ही इसके रियुज का तरीका जान लें। आप बचे हुए चावल से इडली बना सकते हैं। ये खाने में बहुत ही टेस्टी होती है।

ब्रेकफास्ट दिन का पहला मील होता है जो हर किसी के लिए बहुत ही जरूरी होता है। अगर नाश्ते की शुरुआत टेस्टी और हेल्दी चीज से हो तो पूरा दिन एनर्जेटिक बना रहता है। ऐसे में चावल की इडली बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे बच्चे के लंच में भी रख सकते हैं। आइए जानते हैं रात के बचे हुए चावल से इडली बनाने का आसान तरीका।

यह भी पढ़ें:  दिन की शुरुआत करें टेस्टी और हेल्दी चना दाल अप्पे के साथ, मिनटों में होते हैं तैयार

चावल की इडली बनाने के लिए सामग्री 

  • पके चावल (बचे हुए) – डेढ़ कप
  • सूजी (रवा) – 1 कप
  • दही – 1 कप
  • बेकिंग सोडा – 1/2 टीस्पून
  • पानी – जरुरत के मुताबिक
  • नमक – स्वादानुसार

चावल की इडली बनाने की रेसिपी (Leftover Rice Idli Recipe In Hindi)

  • इडली बनाने के लिए सबसे पहले ब्लेंडर में पके हुए चावल डालें।
  • अब इसमें एक कप पानी मिलाएं, और फिर चावल को अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
  • अब चावल से तैयार बैटर को एक बड़े बाउल में निकालकर अलग रख लें।
  • इसके बाद एक कड़ाही सूजी डालें और धीमी आंच पर गुलाबी होने तक भून लें।
  • अब सूजी को एक बर्तन में निकाल लें और ठंडा होने दें।
  • इसके बाद सूजी में एक कप दही और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को चावल के बैटर में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

यह भी पढ़ें: बारिश में चटपटा खाने हो क्रेविंग तो झटपट बना लें मिर्ची बड़ा

  • इसके बाद आप इस बैटर को 3-4 मिनट तक अच्छे से फेंट लें, और इसे 20 मिनट के लिए रेस्ट पर छोड़ें।
  • अब घोल में जरूरत के अनुसार पानी डालें और एक बार फिर फेंट लें।
  • इसके बाद उसमें थोड़ा सा बेकिंग पाउडर डालकर मिलाएं।
  • अब इडली मेकर में ऑयल से ग्रीसिंग कर लें और इसमें बैटर डालें।
  • इसके बाद इसे मीडियम आंच पर 15-20 मिनट तक स्टीम कर लें।
  • इसी तरह सारी इडली बनाकर तैयार कर लें और फिर इन्हें चटनी के साथ सर्व करें।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here