-विज्ञापन-

Mera Noor Hai Mashoor: उर्फी जावेद से लेकर राधिका मर्चेंट तक, सेलेब्स ने दिखाया अपना ग्लैमर

Mera Noor Hai Mashoor: फैशन डिजाइनर संदीप खोसला और अबू जानी ने देर रात फिल्म 'मेरा नूर है मशहूर' का प्रीमियर ऑर्गेनाइज किया।

Mera Noor Hai Mashoor: फैशन डिजाइनर संदीप खोसला और अबू जानी ने देर रात फिल्म ‘मेरा नूर है मशहूर’ का प्रीमियर ऑर्गेनाइज किया। इस प्रीमियर में फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैशन इंडस्ट्री तक के लगभग हर बड़े सितारे ने शिरकत की। यह इवेंट मुम्बई के एक होटल में ऑर्गेनाइज किया गया था। फिल्म के प्रीमियर में लगभग हर स्टार लाइम लाइट लूटता हुआ नजर आया। सितारों से सजे कार्यक्रम में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे और अपना स्टाइल स्टेटमेंट दिखाया। खुद अबू जानी और संदीप खोसला ब्लैक आउटफिट में कमाल के नजर आ रहे थे।

चर्चा में रहीं राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant)

प्रीमियर में बॉलीवुड के कई सारें स्टार्स अपने लुक का जलवा बिखेरते दिखाई दिए। यही नहीं इवेंट में मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने भी शिरकत की। एक तरह से शो की सारी लाइमलाइट राधिका ने ही लूट ली। प्रीमियर की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सबकी निगाहें स्टार्स और उनके ग्लैमर पर आकर टिक जा रही हैं।

हुमा कुरैशी और आशिम गुलाटी आएंगे नजर (Huma Qureshi And Ashim Gulati)

अबू जानी और संदीप खोसला की पार्टी में हुमा कुरैशी ने उन्हीं की डिजाइन की हुई ड्रेस में एंट्री मारी। बता दें कि हुमा कुरैशी की अबू और संदीप की फैशन फिल्म ‘मेरा नूर ही मशहूर’ में लीड रोल में हैं।  वहीं उनके ऑपोजिट आशिम गुलाटी नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः Oscar 2023: ऑस्कर में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, पोस्ट में किया चौंकाने वाला खुलासा

ये स्टार्स रहे मौजूद

इवेंट में हुमा कुरैशी से लेकर जया बच्चन, सोनाली बेंद्रे, उर्फी जावेद, श्वेता नंदा, आशिम गुलाटी, सुजैन खान, अर्सलान गोनी समेत टीवी से लेकर कई सारे सोशल मीडिया स्टार्स इस इवेंट में नजर आए। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्तांकोविक भी अबू जानी-संदीप खोसला की फिल्म के प्रीमियर पहुंचीं।

उर्फी जावेद ने लूटी लाइम लाइट (Urfi Javed)

इवेंट की लाइम लाइट बटोरने में उर्फी जावेद भी पीछे नहीं रहीं। वो अबू जानी-संदीप खोसला की फिल्म के प्रीमियर पर बेहद ही अलग अंदाज में दिखाईं दी। बता दें कि  हाल ही एक्ट्रेस ने इस डिजाइनर जोड़ी के लिए रैंपवॉक भी किया था।

Latest

Don't miss

IPL 2023 Opening Ceremony: तमन्ना और रश्मिका ने लगा दी आग, तो अरिजीत ने लूटी महफिल, यहां देखे IPL की ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023 Opening Ceremony:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार हुई। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल की...

The Family Man 3: फैमिली मैन 3 के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट!

The Family Man 3: वेटरन एक्टर मनोज बाजपेयी की ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज की बात करें तो इसमें द फैमिली मैन का नाम...

Citadel Trailer: ‘सिटाडेल’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अंदाज देख फैंस बोले-ये वेब सीरीज तो बवाल…….

Citadel Trailer: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अभिनेत्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here