Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

शिल्पा शेट्टी को देख छूट गए बड़े-बड़ों के पसीने, डांस का कायल हुआ ये स्टार

Shilpa Shetty In India's Got Talent 10: साउथ स्टार रवि तेजा ने इंडियाज़ गॉट टैलेंट के 10वें सीजन में गेस्ट के तौर पर शिरकत की।

Shilpa Shetty In India’s Got Talent 10: टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियालिटी शो में शामिल इंडियाज़ गॉट टैलेंट पिछले कई सीजन से ऑडियन्स का चहेता बना हुआ है। तभी तो हर साल इसका नया सीजन आ जाता है। एक बार फिर ये शो टीवी पर हिट हो गया है। इस वक्त इसका दसवां सीजन आ रहा है जिसमें शिल्पा शेट्टी जज के तौर पर नजर आ रही हैं।

रवि तेजा ने की शिरकत (Shilpa Shetty In India’s Got Talent 10)

हाल ही में इसी इंडियाज़ गॉट टैलेंट के सेट पर साउथ स्टार रवि तेजा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस नूपुर सेनन और गायत्री भारद्वाज भी मौजूद थीं जो फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

शेयर किया एक दम पर हुक स्टेप

इसी फिल्म के चलते पूरी स्टार कास्ट शो में गेस्ट के तौर पर पहुंची थी। इस दौरान सब ने सेट पर ढेर सारी मस्ती की जिसकी एक झलक आप शिल्पा शेट्टी और रवि तेजा के लेटेस्ट वीडियो में देख सकते हैं। दरअसल शिल्पा शेट्टी शो के बाद फिल्म स्टार रवि तेजा के साथ उनकी फिल्म के गाने ‘एक दम एक दम’  पर एक्टर के बताए हुक स्टेप करते हुए नजर आ रही हैं। खुद शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है।

साड़ी में दिखीं बेहद ग्लैमरस

इस वीडियो के साथ ही साथ एक्ट्रेस ने अपना ग्लैमरस अवतार भी दिखाया है जिसमें उन्होंने बेहद ही खूबसूरत यैलो डिजाइनर साड़ी पहनी हुई है। एक के बाद एक एक्ट्रेस ने अपनी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं जिसमें उनकी एक से बढ़कर एक अदाएं देखने को मिल रही है।

एक्ट्रेस ने जैसे ही अपनी ये फोटोज ड्रॉप की वैसे ही कमेंट की बरसात होने लगी। ओपन हेयर, क्लासी एसेसरीज, सेक्सी लुक और शिल्पा शेट्टी की हॉट अदाएं किसी को भी उनका दिवाना बना दें।

Latest

Don't miss

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

सुष्मिता सेन के भाई ने किया Animal का रिव्यू, फिल्म को कहा-‘एक दम वाहियात’

Rajiv Sen Review Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल रिलीज के वक्त से ही सुर्खियों में है। मल्टी स्टारर इस फिल्म के कई हिस्सों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here