शाहरुख खान बॉलीवुड में दिलदार एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। वो अक्सर अपने को-एक्टर्स की छोटी-छोटी खुशियों का भी ख्याल रखते हैं। हाल ही में बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन टीकू तलसानिया ने एक इंटरव्यू में शाहरुख से जुड़ा यादगार किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एक समय था जब शाहरुख ने उन्हें अपनी कार चलाने के लिए दी थी। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद हानिया आमिर को मिला भारत से स्पेशल गिफ्ट? जानें पोस्ट की सच्चाई
टीकू ने शाहरुख के साथ यादें की ताजा
टीकू ने एएनआई से बातचीत करते हुए शाहरुख के साथ अपनी शूटिंग के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान एक नई गाड़ी खरीदी थी और उन्होंने मुझे इसकी सवारी कराई। मैंने शाहरुख से पूछा कि क्या मैं उनकी कार चला सकता हूं? इसके तुरंत बाद उन्होंने मुझे अनुमति दे दी और मैं नरीमन पॉइंट गया और वहां से वापस आ गया। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी कि शाहरुख ने अपनी महंगी गाड़ी मुझे चलाने के लिए दी।’
#WATCH | Delhi: Actor Tiku Talsania recalled collaborating with the superstar, revealing Shah Rukh once gave him his car to drive.
Actor Tiku Talsania says, “Shah Rukh Khan bought a new car and gave me a ride in it, and I asked if I could drive the car, and he allowed me. I went… pic.twitter.com/vS5LZv6LUn
— ANI (@ANI) April 30, 2025
टीकू ने की शाहरुख की तारीफ
टीकू ने आगे शाहरुख खान की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘वो एक अद्भुत एक्टर हैं। उनके काम करने का तरीका बेहद अनोखा है। साथ ही वो अपने को-एक्टर्स के साथ बहुत ही अच्छे से पेश आते हैं। उनकी योग्यता उनके काम से कहीं गुणा ज्यादा है। इसलिए ही उन्हें बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है।’
इन मूवीज में साथ किया काम
शाहरुख खान और टीकू तलसानिया कईं मूवीज में साथ काम कर चुके हैं। बॉलीवुड में दोनों की जोड़ी काफी हिट रही है। इन मूवीज में ‘देवदास’, ‘डुप्लिकेट’, ‘कभी हां कभी ना’ और ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’ जैसी कई मूवीज शामिल हैं। वहीं टीकू को हाल ही में ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था। इसमें उनके साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: King में फिर दिखेगी शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की जोड़ी, डायरेक्टर ने किया कंफर्म