Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

अब Netflix पर धूम मचाएगी SRK स्टारर ‘जवान’, बर्थडे पर किंग खान के फैंस को मिला बड़ा तोहफा

Jawan Netflix OTT Release: शाहरुख खान की जवान को लेकर चर्चा हो रही है कि ये 2 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।

Jawan Netflix OTT Release: शाहरुख खान की साल की दूसरी सबसे बड़ी रिलीज जवान ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था। 7 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म न सिर्फ हिट साबित हुई थी बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस से लेकर हिंदी सिनेमा के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज के साथ ही साथ फैंस में इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर भी बड़ी एक्साइटमेंट थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जवान 2 नवंबर को रिलीज हो गई है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था।

जवान की रिकॉर्डतोड़ कमाई (Jawan Netflix OTT Release)

ये साल किंग खान के लिए लकी साबित हुआ। जनवरी में पठान तो वहीं सितंबर में रिलीज हुई जवान का वर्ल्ड वाइड बोलबाला रहा। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ के पार का बिजनेस किया जो इंडस्ट्री में किसी और फिल्म के नाम नहीं है। ऐसे में ये फिल्म हिंदी सिनेमा में बड़ी हिट साबित हुई।

2 नवबंर को शाहरुख खान का बर्थडे

शाहरुख खान से लेकर नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति समेत फिल्म की स्टारकास्ट का दमखम खूब रंग लाया। एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की स्टोरी से लेकर एक्शन, राइटिंग, सस्पेंस, थ्रिल, रोमांस- हर चीज ने फैंस का दिल जीत लिया और एसआरके एक बार फिर छा गए। आज शाहरुख खान अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में नेटफ्लिक्स पर जवान को 2 नवबंर को ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया है।

OTT पर हुई रिलीज

बता दें कि नेटफ्लिक्स पर ‘जवान’ रिलीज हो गई है और साथ ही किंग खान की अगली फिल्म डंकी का भी टीजर भी आज ही आउट हुआ है। ऐसे में शाहरुख खान के फैंस को डबल सरप्राइज मिल गया है,जिसे पाकर वो खुशी से झूमने लगेंगे। ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए हैं।

Latest

Don't miss

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

सुष्मिता सेन के भाई ने किया Animal का रिव्यू, फिल्म को कहा-‘एक दम वाहियात’

Rajiv Sen Review Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल रिलीज के वक्त से ही सुर्खियों में है। मल्टी स्टारर इस फिल्म के कई हिस्सों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here