Rozlyn Khan Death Threats: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं और उनके साथ-साथ अपना काम भी कर रही हैं। हाल ही में रोजलिन खान ने हिना खान की बीमारी को लेकर काफी शॉकिंग बातें की थी, जिसकी वजह से चर्चा में आ गई थीं। रोजलिन ने हिना खान पर कैंसर के बारे में झूठी जानकारी देने का इल्जाम लगाया था और कहा था कि उनका कैंसर सिर्फ दिखावा है। हिना खान के कैंसर पर सवाल उठाने वाली रोजलिन खान ने अब खुलासा किया है कि उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘तुम हमेशा याद आओगे..’ Kabali प्रोड्यूसर के निधन से टूटी एक्ट्रेस, पोस्ट में उमड़ा दर्द
हिना खान के कैंसर को बताया दिखावा
कैंसर के स्टेज 4 से खुद भी उबर चुकी एक्ट्रेस रोज़लिन खान ने हाल ही में बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में हिना खान के कैंसर को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हिना खान ने अपने आस-पास के लोगों, जिसमें उनके डॉक्टर भी शामिल हैं, को भारी मात्रा में पैसे दिए हैं। हिना की हालत उतनी ज्यादा गंभीर नहीं है, जितना वो बता रही हैं। इसके अलावा भी उन्होंने हिना खान को कैंसर को लेकर काफी कुछ बोला था।
रोजलिन को मिल रहीं धमकियां (Rozlyn Khan Death Threats)
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब रोजलिन खान ने बताया है कि हिना खान के खिलाफ बोलने के बाद उनको जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। रोजलिन का कहना है, ‘यह बेहद दुखद है कि जनता के हित के लिए सच्चाई को पब्लिक के सामने लाने की कोशिश में मुझे अनगिनत धमकियों वाले कॉल आ रहे हैं जो काफी दर्द देने वाला हैं।’
धमकी भरे आ रहे कॉल (Rozlyn Khan Death Threats)
इस दौरान एक्ट्रेस रोजलिन ने यह भी बताया कि उनको लोग धमकी भरे कॉल कर रहे हैं और उनको डेथ और रेप जैसी धमकियां दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे ऐसे कॉल आ रहे हैं, जिनमें लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, अगर मैंने अपनी आवाज उठाना बंद नहीं किया। मुझे गंदे नामों से पुकारने से लेकर रेप की धमकियां देने और इस तरह की बातें कि वे सब कुछ बर्बाद करने के लिए मुझ पर तेजाब फेंक देंगे, मैंने सब कुछ सुना है। यह मुझसे सहा नहीं जा रहा है।’
यह भी पढ़े: Delhi Crime 3 teaser: नई कहानी के साथ लौंटी DCP वर्तिका चतुर्वेदी, खलनायिका बनी एक्ट्रेस!