Roadies XX New Episode: बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है और शो की ट्रॉफी करणवीर मेहरा जीत गए हैं। बिग बॉस 18 के बाद टेलीविजन पर अब दो-दो रियलिटी शो शुरू हो गए है, जिनमें से एक तो कलर्स पर ही आया है, जिसका नाम लाफ्टर शफ्स सीजन 2 है और दूसरा MTV का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘रोडीज XX डबल क्रॉस’ (Roadies XX ) है। ‘रोडीज XX डबल क्रॉस’ शुरू हो चुका है और इसमें देशभर से कंटेस्टेंट हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। इस बीच शो के लेटेस्ट एपिसोड की शुरूआत दिल्ली के हेमंत और हरियाणा की निशी तंवर से हुई।
यह भी पढ़ें: Sana Khan ने छोटे नवाब का रखा ये प्यारा-सा नाम, 18 दिन बाद किया रिवील
शायरी से कर रहे इमोशनल
दिल्ली के रहने वाले हेमंत ने सबसे पहले अपने बारे में बताया। उन्होंने कहा कि फैमिली की इच्छा से उन्होंने वकालत की पढ़ाई की है और खुद की इच्छा से वो एक शायर हैं। हेमंत एक इंफ्लूएंसर हैं और उनके सोशल मीडिया पर 7 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके बाद हेमंत ने सबको शायरी सुनाई। हेमंत ने कहा, लोग करते हैं खुदा से शिकायत की…जिंदगी में बहुत गम देखे हैं। ये बताओ कभी हिज्र की रात देखी है क्या, अपनी मेहबूबा किसी गैर के साथ देखी है क्या। देखी होगी तुमने अपने कई करीबियों की मौत बहुत करीब से,ये बताओ कभी करीब से उसकी बारात देखी है क्या।
गर्लफ्रेंड के पिता ने फैलाई झोली
हेमंत की शायरी सुनने के बाद नेहा धुपिया ने उससे सवाल कहा कि इतनी इमोशन हार्टब्रेकिंग क्यों? कहां से आता है इतना दर्द? इस हेमंत ने बताया कि एक लड़की थी, जिससे वो बहुत प्यार करते थे। मगर एक दिन उस लड़की के पिता उनके पास आए थे और उनके सामने अपनी शर्ट को फैलाकर बोले थे कि उसे उनकी झोली में डाल दे, उसके बाद उनके कहने पर हेमंत ने अपनी गर्लफ्रेंड से फोनकर झूठ बोला था कि उसकी फैमिली उनकी शादी के लिए नहीं मान रही है और उसके बाद वो दोनों अलग हो गए। हेमंत ने कहा कि वो अगर कभी उनके पास वापस आएगी, तो वो उसे दो बच्चों के साथ भी अपनाने के लिए तैयार हैं।
4 गैंग लीडर कौन?
‘रोडीज XX डबल क्रॉस’ (Roadies XX ) में इस बार 4 गैंग लीडर हैं, जो एल्विश यादव, प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती है, जो हेमंत की बात सुनकर काफी भावुक हो गए थे। इन चार गैंग लीडर के अलावा शो में रणविजय का भी कमबैक हुआ है और उनके कमबैक से इस बार शो को काफी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है।
From YouTube to TV a incredible journey 🤍
Excited to watch Rodies 🔥#ElvishInRoadiesXX pic.twitter.com/KxImnN1ITR— Prateek (@PagalYuva_) January 11, 2025
यह भी पढ़ें: Sky Force BO Day 2: अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ की कमाई में भारी उछाल, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन