Sana Khan Second Son Name: इस्लाम के लिए शोबिज को छोड़ने वाली एक्ट्रेस सना खान ने सुर्खियों में बने हुए हैं, क्योंकि कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। सना खान अब भले ही एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सना ने अब दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने अब एक खास पोस्ट के जरिए अपने दूसरे बेटे के नाम को रिवील किया है। आइए बताते हैं कि सना और मुफ्ती अनस ने अपने छोटे नवाब का नाम क्या रखा है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर भारत में ट्रेंड हो रहीं ये 10 फिल्में-सीरीज, 9वें नंबर वाली से फैमिली रखें दूर
सना खान की लेटेस्ट पोस्ट (Sana Khan Second Son Name)
सना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने अपने छोटे नवाब का नाम रिवील किया है। इसके अलावा सना ने यूट्यूब व्लॉग भी शेयर किया है। सना ने एक वीडियो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ऐ अल्लाह, तमाम तारीफें आप ही के लिए हैं। ऐ अल्लाह हमें अपने बेटों की ऐसी तरबियत करने की तोफिक अता फरमा जैसी आप चाहते हैं। हमें अपने बेटों के साथ रहम करने या इन्साफ करने की हिदायत दें और उन्हें अपने नेक बंदों में रखना।’
सना ने दूसरे बेटे का रखा ये नाम
सना खान और मुफ्ती अनस के घर दोबारा बच्चे की किलकारी गूंजी है, एक्ट्रेस ने 7 जनवरी को दूसरी बेटे को जन्म दिया था। 18 दिन बाद अब सना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने नन्हे शहजादे के नाम की जानकारी फैंस को दी है। सना और अनस ने अपने छोटे नवाब का नाम सैयद हसन जामिल रखा है। हसन का मतलब सुंदर, अच्छा या उपकारी होता है और यह एक अरबी नाम है।
क्या है सना के बड़े बेटे का नाम
सना खान और उनके पति अनस सईद ने अपने दोनों ही बेटों के नाम अरबी नामों पर रखे हैं। उनके बेटे बेटे का नाम तारिक जमील है, जिसका अर्थ सुबह का तारा होता है। सना अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बेटे तारिक के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन पर फैंस जमकर प्यार भी लुटाते हैं।
यह भी पढ़ें: Jaideep Ahlawat को Patallok 2 ने बनाया करोड़पति, 50 गुना ज्यादा वसूली फीस!