---विज्ञापन---

Kiara Advani Pregnancy : प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट से 13 करोड़ गंवा सकती हैं कियारा, ‘डॉन 3’से आउट होने की आशंका!

Kiara Advani Pregnancy : फिल्म 'डॉन 3' को लेकर मार्केट में लगातार बज बना हुआ है। फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है। वहीं, इसी बीच एक पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में फिल्म में कियारा आडवाणी ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की है। ऐसे में उनका 'डॉन 3' में काम करना नामुमकिन नजर आ रहा है।

Kiara Advani at a Bollywood event, Don 3 makers searching for a new female lead.
कियारा आडवाणी

Kiara Advani Pregnancy : आगामी फिल्म ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही उनके अपोजिट कियारा आडवाणी दिखने वाली थीं, लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी की खबर ने फरहान अख्तर और मेकर्स को टेंशन में डाल दिया है। अभी फरहान अख्तर दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। ऐसे में इसके बाद ही डॉन-3 पर काम किया जाना है। हाल ही में कियारा ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। फिलहाल अभी तो कियारा शूट पर हैं पर कब तक शूट जारी रखेंगी इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है।

कियारा ने अपनी पर्सनल लाइफ को ‘डॉन 3’ से ऊपर रखा है, इसी कारण उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। इस समय कियारा वॉर 2 में काम कर रही हैं। वहीं, दूसरी ओर एक और फिल्म पर भी उनका काम चल रहा है। कियारा अभी अपने पहले से कमिट किए हुए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। अब सवाल यह है कि डिलीवरी के बाद वो सबसे पहले किस मूवी से काम शुरू करेंगी?

डॉन-3 से कट सकता है कियारा का पत्ता!

रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉन 3 के मेकर्स नई फीमेल लीड की तलाश में हैं। इसके साथ ही कियारा ‘शक्ति शालिनी’ और ‘धूम 4’ में भी नजर आ सकती हैं। इन दोनों ही मूवीज पर 2026 में काम शुरू होने वाला है। हालांकि डॉन 3 के मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो देखना होगा कि कियारा की जगह किसको साइन किया जाता है।

13 करोड़ का हो सकता है नुकसान

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने डॉन 3 के लिए 13 करोड़ रुपये वसूले हैं। अगर वो फिल्म से आउट होती हैं तो उनको तगड़ा नुकसान हो सकता है। कियारा बॉलीवुड के साथ ही साउथ की फिल्मों में भी काम कर रही हैं। इस साल उनकी गेम चेंजर फिल्म आई थी, जिसमें वे राम चरण के अपोजिट नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। हालांकि संभव है कि कियारा डिलीवरी के बाद सबसे पहले डॉन 3 पर ही काम करें।

यह भी पढ़ें-Bobby Deol: ‘कोई हेल्प नहीं करता…’, ‘बाबा निराला’ ने सुनाई अपने स्ट्रगल की दास्तान!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

First published on: Mar 05, 2025 09:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.