---विज्ञापन---

‘हैरी पॉटर’ फेम निक मोरन की हालत नाजुक, इमरजेंसी सर्जरी के बाद ICU से वायरल हुई तस्वीर

हॉलीवुड से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि 'हैरी पॉटर' में अहम किरदार निभाने वाले स्टार निक मोरन की हालत नाजुक है। इमरजेंसी सर्जरी के बाद उनकी आईसीयू से फोटो वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

harry potter actor nick moran critical
harry potter actor nick moran critical

हॉलीवुड एक्टर निक मोरन जिन्होंने हैरी पॉटर सीरीज में ‘स्कैबियर’ का किरदार निभाया। उनकी इन दिनों हालत नाजुक सी बनी हुई है। उन्हें हाल ही में एक इमरजेंसी सर्जरी से गुजरना पड़ा, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

‘जानलेवा स्थिति’ में की गई सर्जरी

निक मोरन की स्थिति इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों ने उन्हें जीवन के लिए खतरा बता दिया है। एक्टर टेरी स्टोन ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए कबा कि निक को इस हफ्ते जान बचाने वाली सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया। सर्जरी इतनी सेंसिटिव थी कि इसका असर उनकी बोलने और चलने की क्षमता पर भी पड़ सकता था।

 

फैंस से दुआ करने की अपील

सर्जरी के बाद फिलहाल निक मोरन ICU में हैं। एक्टर धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। टेरी स्टोन ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अब स्थिर है, लेकिन उन्हें अभी भी दुआओं और प्यार की जरूरत है। स्टोन ने फैंस से निक के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।

निक मोरन का फिल्मी करियर

निक मोरन को हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज में ‘स्कैबियर’ के किरदार से पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने ‘लॉक, स्टॉक और दो स्मोकिंग बैरल’, ‘द मस्कटियर’, ‘नेमेसिस’, ‘बूगी मैन’ और ‘न्यू ब्लड’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही हैरी पॉटर सीरीज साल 2001 में शुरू हुई थी और 2011 तक आठ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में चली। इस सीरीज ने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता। निक मोरन का किरदार फिल्म की आखिरी किश्त ‘डेथली हैलोज: पार्ट 2’ में देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें: Exclusive: मिमोह ने बताया कैसे मिला ‘खाकी’ में दमदार रोल, करियर में आई मुश्किलों पर खुलकर की बात

First published on: Apr 13, 2025 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.