Gul Panag On Pakistan IMF Loan: भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन का माहौल है और इस बीच सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के सेलेब्स लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार पाकिस्तान भारत के बॉर्डर वाले इलाकों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहा है, जिसका भारतीय सेना उसे मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान के मंसूबों को हिंद सेना कामयाब नहीं होने दे रही है और इसकी वजह से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। इस बीच पाकिस्तान को आईएमएफ लोन मिला है, जो वहां के लोग अपनी जीत समझ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी पाकिस्तान को लोन मिलने पर बधाई देते हुए जबरदस्त ताना मारा है, जिसके बाद उनका ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें: ‘हिंदू भाई-बहनों को यकीन नहीं…’, मुस्लिम एक्टर्स पर क्यों भड़कीं Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट
पाकिस्तान को मिला IMF लोन
एक तरफ पाकिस्तान भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला बोल रहा है, जिससे दोनों के बीच जंग की आशंका बढ़ रही है। सीमा पर तनाव का माहौल है और इस बीच पाकिस्तान के पीएमओ से जानकारी दी है कि उनको शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मौजूदा एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी के तहत लगभग 1 अरब अमेरिकी डॉलर का लोन दिया है। ऐसे में पाकिस्तान की जनता इसे अपनी जीत समझ रही है और भारत की हार बता रही है। ऐसे ही एक ट्वीट को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने पाकिस्तान को पहले तो बधाई दी और फिर उनकी औकात उन्हें दिखाई।
पाकिस्तानी पत्रकार ने किया था ये पोस्ट
दरअसल, पाकिस्तान के एक पत्रकार शहबाज रजा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘भारत की एक शर्मनाक हार, IMF कार्यकारी बोर्ड ने 1 बिलियन की दूसरी लोन की किस्त को मंजूरी दे दी है। भारत ने IMF बोर्ड के इस लोन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो फेल हो गया।’ पाकिस्तानी पत्रकार के इस ट्वीट पर बॉलीवुड फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस गुल पनाग ने ऐसा जवाब दिया है, जिसे देखकर हर भारतवासी उनकी तारीफ कर रहा है।
गुल पनाग का पाकिस्तान को करारा जवाब
पाकिस्तानी पत्रकार के इस ट्वीट एक्ट्रेस गुल पनाग ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सर, एक और ऋण के लिए बधाई। सम्मान के साथ, हमें उस पैसे की जरूरत नहीं है। आपको चाहिए।’ इसके बाद पाकिस्तानी पत्रकार को आईना दिखाते हुए एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘आपकी जानकारी के लिए, हमने 1993 से IMF से कोई आर्थिक मदद नहीं ली है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से लिए गए सभी लोनों का पुनर्भुगतान 31 मई, 2000 को पूरा हो चुका है।’
Sir, congratulations on another loan. With respect, we don’t need that money. You do.
FYI, We have not taken any financial assistance from the IMF since 1993. Repayments of all the loans taken from International Monetary Fund have been completed on 31 May, 2000… https://t.co/jKS7v26bWQ
— Gul Panag (@GulPanag) May 10, 2025
यूजर्स कर रहे एक्ट्रेस की तारीफ
गुल पनाग के इस ट्वीट की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और एक यूजर ने तो यहां तक बोला, इसे कहते हैं जूता भिगाकर मारना। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, क्या थप्पड़ मारा है, शानदार गुल पनाग। तो किसी ने बोला, एक और मुंहतोड़ जवाब। तो एक यूजर ने लिखा, ये लोग भिखारी हैं।
यह भी पढ़ें: IND-PAK तनाव के बीच Vishal Mishra का बड़ा बयान, बोले- तुर्की-अजरबैजान नहीं करूंगा कॉन्सर्ट