Tuesday, 25 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Govinda-Sunita Divorce के संकेत देते हैं गोविंदा की पत्नी के 5 ताजा बयान! सब हैरान

Govinda-Sunita Divorce Rumors: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की शादीशुदा जिंदगी अचानक से चर्चा में आ गई है और खबरें है कि सुनीता आहूजा अपने पति से अलग होने जा रही हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है, यह सिर्फ अफवाह है। मगर सुनीता आहूजा के 5 लेटेस्ट ऐसे बयान है, जो उनक

govinda sunita ahuja
govinda sunita ahuja

Govinda-Sunita Divorce Rumors: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा अपनी निजी जिंदगी के चलते खबरों में आ गए हैं। खबरें है कि गोविंदा अपनी वाइफ सुनीता आहूजा से शादी के 37 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं। इन अफवाहों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है और फैंस इस खबर से सबसे ज्यादा हैरान हैं। गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने हाल ही में इंटरव्यू दिए थे, जहां उन्होंने कई ऐसे बयान दिए थे, जो उनके रिश्ते में दरार की तरफ इशारा कर रहे थे। आइए आपको सुनीता आहूजा के 5 ऐसे ताजा बयानों के बारे में खुलकर बताते हैं।

यह भी पढ़ें: महज 70 करोड़ बजट, कमा डाले 2,070 करोड़, ‘हानिकारक बापू’ की कहानी हो गई ब्लॉकबस्टर

गोविंदा की पत्नी के 5 बयान जिनसे मिले रिश्ता टूटने के हिंट!

मर्दों को कहा गिरगिट (Govinda-Sunita Divorce Rumors)

दरअसल, कुछ समय पहले पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग डिवोर्स रूमर्स को लेकर ही बात करते हुए कुछ ऐसा कह दिया था,जिसकी खूब चर्चा हुई थी। सुनीता ने कहा था, ‘ मैं मर्द गिरगिट जैसा होता है, लेकिन उसको पकड़ कर रखो, जैसे मैंने रखा है। नहीं आता हाथ तो मारो अच्छे से।’

गोविंदा से कोई नहीं कर सकता अलग

गोविंदा के साथ सुनीता के अलग होने की खबरें कुछ समय पहले भी उड़ी थीं, तब शिरडी टुडे को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने खुलकर बात की थी। तब उन्होंने कहा था, ‘कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता। मुझे उसके साथ बहुत मजा आता है। ऐसे परिवार के ही लोग हैं, जो चाहते हैं कि हम अलग हो जाए। मगर मैं किसी को घर नहीं तोड़ने दूंगी। मैं जीतूंगी क्योंकि बाबा मेरे साथ हैं।’

एक्टर से रहती हैं अलग (Govinda-Sunita Divorce Rumors)

गोविंदा की वाइफ के जिस बयान से खलबली मची थी, वो यह था कि उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो गोविंदा के साथ एक घर में नहीं रहती हैं। सुनीता ने बोला था, गोविंदा बंगले में रहते हैं और वो उसके सामने एक फ्लैट में अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं। सुनीता के अलग-अलग रहने वाले बयान ने ही गोविंदा संग उनके रिश्ते में खटास की खबर को हवा दी थी।

बर्थडे पर रहती हैं अकेले

सुनीता आहूजा ने कर्ली टेल्स से बातचीत में यह भी खुलासा किया था कि वो अपने बर्थडे पर गोविंदा के साथ नहीं बल्कि अकेले रहती हैं। सुनीता ने बोला, ‘पति-बच्चे, खुद के लिए कब जियोगे आप? हर साल बर्थडे में सुबह मैं बहुत पूजा-पाठ करती हूं। जैसे 8 बजते हैं, बोतल खोल के अकेले केक काट के दारू पी लेती हूं।’

अगले जन्म नहीं चाहिए गोविंदा जैसा पति

पिंकविला को ही दिए इंटरव्यू में सुनीता ने यह भी बताया था कि उन्होंने गोविंदा से कहा है कि वो अगले जन्म में उनके जैसा पति नहीं चाहती है। सुनीता ने बताया था, ‘मैंने उससे कहा है कि अगले जन्म में वह मेरा पति नहीं होना चाहिए। वह छुट्टियों पर नहीं जाता। मैं ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती है और सड़कों पर पानी-पूरी का मजा लेना चाहती है। वह काम में बहुत बिजी रहता है, मुझे ऐसा कुछ याद नहीं है जब हम दोनों फिल्म देखने गए हों। अब,मुझे नहीं पता कि वह बदल गया है या नहीं। आप कभी नहीं जानते कि लोग आपकी पीठ पीछे क्या करते हैं। कभी भी किसी पुरुष पर यकीन न करें।’

यह भी पढ़ें: ‘कोई भी हमें अलग नहीं..’ गोविंदा संग डिवोर्स रूमर्स के बीच सुनीता के पुराने बयान की हो रही चर्चा

First published on: Feb 25, 2025 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.