TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Box Office Report: आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ 100 करोड़ के पार, ‘मां’, ‘कन्नप्पा’ और ‘कुबेर’ में कड़ी टक्कर

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने शानदार कमाई कर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब बॉक्स ऑफिस पर मां, कुबेर और कन्नप्पा जैसी फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर जारी है।

sitaare zameen par vs kannappa vs maa vs kubera
sitaare zameen par vs kannappa vs maa vs kubera

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े स्टार्स की फिल्मों की सीधी भिड़ंत देखने को मिल रही है। एक तरफ  जहां आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने 100 करोड़ का आंकड़ा पर  कर रिकॉर्ड सेट कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ काजोल की ‘मां’, अक्षय कुमार की ‘कन्नप्पा’ और धनुष की ‘कुबेर’ भी कलेक्शन कर एक दूसरे को बीट करने में लगे हुए हैं। आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने शनिवार को कितनी कमाई की है।

‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार काजोल की इमोशनल ड्रामा फिल्म मां ने रिलीज के दूसरे दिन 6.18 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं पौराणिक शैली की फिल्म कन्नप्पा ने रिलीज के दूसरे दिन 6.84 करोड़ की कमाई की है। अक्षय कुमार की लीड रोल वाली फिल्म ने काजोल की फिल्म ने ज्यादा का कलेक्शन किया है।

 

‘सितारे जमीन पर’ का नौंवे दिन जलवा कायम

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने अपने रिलीज के नौंवे दिन 12.75 करोड़ रुरये की कमाई की है। फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने क बाद एक नया रिकॉर्ड सेट कर लिया है। अब तक इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 108.30  करोड़ रुपये हो गया है। आमिर की इस फिल्म की रफ्तार अभी थमी नहीं है, आने वाले दिनों में इस फिल्म से कई बड़े रिकॉर्ड सेट करने की उम्मीद मेकर्स जता रहे हैं।

 

‘कुबेर’ के कलेक्शन की रफ्तार हुई स्लो

धनुष की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘कुबेर’ ने भी अपने 9वें दिन सिर्फ 4.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अब तक टोटल 75.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि, कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई है, लेकिन दर्शकों का रिस्पॉन्स अभी भी काफी पॉसिजिव रहा है।

 

यह भी पढ़ें: आखिरी बार पराग त्यागी ने चूमा पत्नी Shefali Jariwala का माथा, दिल चीर देगा वीडियो

आगे क्या होगा?

फिलहाल इन चारों फिल्मों में जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। दर्शकों का रुझान किस फिल्म की ओर रहेगा और कौन-सी फिल्म टिकेगी लंबे समय तक, इसका फैसला आने वाले दिनों में होगा। फिलहाल आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर लीड कर रही है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्में मां और कन्नप्पा से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। अब देखना होगा कि नई फिल्मों का आगे कैसा हाल रहता है।

यह भी पढ़ें: Rudra Shakti के टीजर ने मचाया बवाल, पति विक्रांत के नए अवतार पर फिदा हुईं मोनालिसा

First published on: Jun 29, 2025 07:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.