---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: टॉप 10 में पहुंचकर बेघर हुई ये कंटेस्टेंट, टूटा विनर बनने का सपना

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 चौंकाने वाली खबर आ रही है कि टॉप 10 में पहुंचकर कशिश कपूर का एविक्शन हो गया है। इनका विनर बनने का सपना टूट गया है।

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में टॉप 10 कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर्स उनसे मिलने के लिए घर में आए थे। इस दौरान कंटेस्टेंट ने अपनों से खुलकर बात करते हुए मेकर्स की भी पोल खोली। चाहत से लेकर कशिश तक अपनों से बात करते हुए बताया कि बिग बॉस का उनके प्रति कितना झुकाव है। कशिश कपूर ने भी अपनी मां से बताया की वो कई दिनों से काफी परेशान चल रही हैं। उन्हें एक विलन की तरह ट्रीट किया जा रहा है। कशिश ने अपनी मां से पहले ही क्लियर कर दिया था कि वो टॉप 5 में नहीं पहुंच पाएंगी। उनकी भविष्यवाणी लगता है सही हो गई है। कशिश कपूर टॉप 10 में पहुंचकर शो से एलिमिनेट हो गई हैं। उनका विनर बनने का सपना टूट गया है।

कौन-कौन नॉमिनेटेड?

बिग बॉस के 13वें हफ्ते में कुल 7 लोग बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। इनमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और ईशा सिंह शामिल हैं। इनमें से किसी एक सदस्य का सफर वीकेंड का वार में खत्म होने जा रहा है।

कशिश कपूर हुईं बेघर

बिग बॉस 18 की अपडेट देने वाले फैन पेज BiggBoss_Tak के अनुसार वीकेंड के दौरान कशिश कपूर का एलिमिनेशन हो गया है। इस एविक्शन से घरवालों के साथ ही फैंस को काफी शॉक लग सकता है। क्योंकि जनता के वोट और शो में कॉन्ट्रीब्यूशन के हिसाब से माना जा रहा था कि इस हफ्ते ईशा बेघर हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, डबल एविक्शन में Eisha Singh होंगी बेघर?

कशिश को मेकर्स की चाल का पहले से था आभास

फैमिली वीक में घर में कशिश कपूर की मां आई थीं। इस दौरान कशिश कपूर ने अपनी मां को बताया कि पिछले कई दिनों से वह कितना परेशान चल रही है। एक्ट्रेस बता रही है कि मुझे लोग भला-बुरा सुनाते हैं और ऐसे देखते हैं जैसे मैंने कोई पाप किया हो। उसके बाद कशिश ने मां को बताया कि मुझे पता है मैं टॉप 5 में नहीं आऊंगी, चाहे में कितना अच्छा खेल लूं। उन्होंने आगे कहा कि यहां राजा का बेटा राजा बनता है और यही होता आया है। चाणक्य नीति काम नहीं करती, यह एक बार ही काम आई थी बस।

यह भी पढ़ें: OTT पर देखें ये 5 लेटेस्ट मूवीज-सीरीज, जनवरी का पहला वीकेंड ही बन जाएगा मजेदार

First published on: Jan 04, 2025 07:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.