Latest OTT Release: जनवरी का पहला वीकेंड ही मजेदार होने वाला है। ओटीटी पर पांच नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। इन्हें आप घर में बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। हम आपके लिए एक नहीं बल्कि 5 मूवीज और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनको देखकर आप बोर भी नहीं होंगे। इसमें कॉमेडी से लेकर एक्शन मूवीज तक शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं हम किन मूवीज और सीरीज की बात कर रहे हैं।
द रिग 2
फेमस एक्शन साइंस फाई सीरीज अपने नए सीजन के साथ वापस आ गई है। फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था। 2 जनवरी को इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। वहीं इसके दो सीजन के 12 एपिसोड्स हैं। इसे आप वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, डबल एविक्शन में Eisha Singh होंगी बेघर?
ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट
‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ एक ड्रामा फिल्म है। इसे पायल कपाड़िया ने लिखा और डायरेक्ट किया है। 23 मई 2024 को इस मूवी का 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। ये मलायलम, मराठी और हिंदी में उपलब्ध है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 7.4 है।
व्हेन द स्टार्स गॉसिप
ये एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा है। इसे 4 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज में आपको रोमांस, कॉमेडी और रोमांच का फुल डोज मिलेगा। वहीं इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर देख सकते हैं। कास्ट की बात करें तो इसमें ली मिन हो और गोंग ह्यो-जिन लीड रोल में हैं।
जॉली ओ जिमखाना
‘जॉली ओ जिमखाना’ एक साउथ की ब्लैक कॉमेडी मूवी है। इसमें प्रभु देवा और मैडोना सेबेस्टियन लीड रोल में हैं। वहीं कॉमेडी के साथ-साथ आपको इस मूवी में सस्पेंस भी भरपूर मिलेंगे। इसे 30 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया था। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर देख सकते हैं।
गुनाह सीजन 2
सुरभि ज्योति और गश्मीर महाजनी की ये वेब सीरीज ड्रामा, एक्शन और थ्रिलर सीरीज है। ये सीरीज धोखा और बदले की कहानी पर बेस्ड है। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं सुरभि और गश्मीर के साथ-साथ इस सीरीज में जैन इबाद खान भी मुख्य किरदार में हैं।
यह भी पढ़ें: KBC 16: 12 लाख का सवाल क्या? जिसका जवाब देने से चूके यूपी के सुमित