Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Brahmastra B’O Collection Day 16: तीसरे शनिवार ‘ब्रह्मास्त्र’ ने लगाया छक्का, जानें अब तक की कमाई

Brahmastra Box Office Collection Day 16: ब्रह्मास्त्र (Brahmastra), जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वो बीते 9 सितंबर को थिएटर्स पर रिलीज हो चुकी है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को शुरुआत से ही दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी के निर्देशन […]

Brahmastra Box Office Collection Day 16
Brahmastra Box Office Collection Day 16

Brahmastra Box Office Collection Day 16: ब्रह्मास्त्र (Brahmastra), जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वो बीते 9 सितंबर को थिएटर्स पर रिलीज हो चुकी है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को शुरुआत से ही दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनीं फिल्म ब्रह्मास्त्र अब तक सिनेमाघरों पर टिकी हुई है और हालिया रिलीज हुई फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। आइए अब जानते हैं फिल्म के तीसरे शनिवार के आंकड़े…

यहाँ पढ़िएChup B’O Collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी ‘चुप’, किया इतना कलेक्शन

तीसरे शनिवार का कलेक्शन

दरअसल हाल ही में आई ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे शनिवार यानि 16वें दिन 5.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि पहले हफ्ते में फिल्म ने 173.40 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते 54.90 करोड़ रुपये कमाए। अब तक इस फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 243 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस आंकड़े को देख ऐसा लगता है, जल्द ही फिल्म 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। बता दें कि रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र देशभर में 5019 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जबकि दूसरे देशों में इसे 3894 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ब्रह्मास्त्र को कुल मिलाकर 8913 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

यहाँ पढ़िएChup B’O Collection Day 1: ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ को पछाड़ रेस में आगे निकली सनी देओल की ‘चुप’, जानें आंकड़े

Brahmastra के शानदार वीएफएक्स इफेक्ट ने जीता फैंस का दिल

आगे बता दें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे दमदार कलाकार नजर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान ने भी कैमियो रोल अदा किया है। फिल्म में मौनी रॉय के किरदार को खूब सराहा गया है। 410 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक अपना रुतबा कायम रखा है। ये फिल्म दर्शकों को नया और अद्भुत अनुभव दे रही है, क्योंकि फिल्म में वीएफएक्स इफेक्ट इतना शानदार है, जो शायद पहली बार देश में देखने को मिलेगा।

यहाँ पढ़िए – बॉक्स ऑफिस  से जुड़ी ख़बरें

First published on: Sep 25, 2022 12:50 PM