Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

बेटी रिद्धिमा कपूर ने दिखाई पापा ऋषि कपूर की अनदेखी फोटो, गोद में नजर आए छोटे नवाब रणबीर कपूर

Riddhima Kapoor Sahni Post For Rishi Kapoor: रिद्धिमा कपूर ने पापा ऋषि कपूर की अनदेखी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

Riddhima Kapoor Sahni Post For Rishi Kapoor: एक वक्त में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रहे ऋषि कपूर भले ही आज हमारे बीच न हो लेकिन याद के तौर पर वो फैंस के बीच हमेशा ही जिंदा रहने वाले हैं। उनकी डेथ के बाद भी कई बार फैमिली से लेकर फैंस तक उन्हें सोशल मीडिया पर याद कर चुके हैं। अब इस कड़ी में खुद ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया पर पापा को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है।

रिद्धिमा कपूर ने पोस्ट की ऋषि कपूर की फोटो (Riddhima Kapoor Sahni For Rishi Kapoor)

रिद्धिमा कपूर को अक्सर अपने पापा की याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए देखा गया है। इस कड़ी में उन्होंने एक बार फिर पोस्ट शेयर किया है जिसमें ऋषि कपूर की गोदी में एक तरफ रिद्धिमा कपूर हैं तो वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर। ऋषि कपूर साईं जी की मूर्ति के पास खड़े हुए हैं। इसके साथ रिद्धिमा ने एक इमोजी भी शेयर किया। जैसे ही उन्होंने ये फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की वैसे ही फैंस पोस्ट पर रिएक्ट करने लगे।

Riddhima Kapoor Sahni's Instagram story

दी सुपरहिट फिल्में

बात करें एक्टर ऋषि कपूर की तो 4 सितंबर को ऋषि कपूर की एनिवर्सरी थी जिस मौके पर पत्नी नीतू कपूर से लेकर रिद्धिमा कपूर, करीना कपूर और अन्य सेलेब्स ने दिवंगत अभिनेता को याद किया था। एक्टर ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं जिसमें डेब्यू फिल्म बॉबी से लेकर कभी-कभी’, ‘कर्ज’, ‘चांदनी’, ‘प्रेम रोग’, ‘दीवाना’ और ‘अमर अकबर एंथोनी’ जैसी तमाम फिल्में शामिल हैं।

रणबीर कपूर को किया था विश

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब रिद्धिमा ने फैंस के साथ फोटो शेयर की हो। अक्सर देखा गया है कि वो किसी ने किसी से जुड़ी हुई पोस्ट या फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती ही रहती हैं। हाल ही में 28 सितंबर को भाई रणबीर कपूर के बर्थडे पर भी उन्होंन कई फोटोज शेयर कर भाई को विश किया था।

Latest

Don't miss

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

सुष्मिता सेन के भाई ने किया Animal का रिव्यू, फिल्म को कहा-‘एक दम वाहियात’

Rajiv Sen Review Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल रिलीज के वक्त से ही सुर्खियों में है। मल्टी स्टारर इस फिल्म के कई हिस्सों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here