Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Vikram Gokhale Video: अनुपम खेर ने शेयर किया विक्रम गोखले का वीडियो, कहा- ‘जिंदगी ही अधूरी है मेरे दोस्त’

Vikram Gokhale Video: मशहूर-वेटरन एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) अस्पताल में भर्ती हैं, और इस समय जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। विक्रम गोखले की तबीयत बेहद नासाज होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। विक्रम गोखले की सलामती के लिए फैंस, घरवाले और सेलेब्स सभी दुआएं कर रहे हैं। इसी कड़ी […]

Vikram Gokhale Video: अनुपम खेर ने शेयर किया विक्रम गोखले का वीडियो, कहा- 'जिंदगी ही अधूरी है मेरे दोस्त'
Vikram Gokhale Video: अनुपम खेर ने शेयर किया विक्रम गोखले का वीडियो, कहा- 'जिंदगी ही अधूरी है मेरे दोस्त'

Vikram Gokhale Video: मशहूर-वेटरन एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) अस्पताल में भर्ती हैं, और इस समय जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। विक्रम गोखले की तबीयत बेहद नासाज होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। विक्रम गोखले की सलामती के लिए फैंस, घरवाले और सेलेब्स सभी दुआएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने विक्रम गोखले का एक वीडियो साझा किया है, जो बीमार एक्टर ने कुछ दिनों पहले ही अनुपम को भेजा था।

Vikram Gokhale का अनसीन वीडियो वायरल 

अनुपम खेर ने विक्रम गोखले के जरिए कुछ दिनों पहले भेजे गए वीडियो (Vikram Gokhale Video) को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। विक्रम का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग उनकी जिंदादिली की तारीफ करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते देखे जा रहे हैं। अनुपम खेर के जरिए शेयर किए गए वीडियो में विक्रम गोखले कविता सुनाते नजर आ रहे हैं।

Vikram Gokhale ने सुनाई अधूरी कविता

अनुपम के जरिए साझा किए गए वीडियो में विक्रम गोखले सभी से कविता को ध्यान से सुनने की अपील करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद विक्रम कविता सुनाते हुए कहते हैं,’ना मैं असुर हूं, ना मैं किन्नर हूं। ना मैं यक्ष, ना मैं रक्ष। ना मैं वानर, ना मैं मल्ल, ना मैं निषाद, ना मैं रीछ, ना मैं दानव, ना मैं अहीर, ना मैं जाट, ना मैं गुर्जर, ना मैं अंजना, ना मैं पटेल, ना मैं पाटिल, ना मैं पाटीदार।’

Anupam Kher ने बताई पूरी बात 

वीडियो को पोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है,’जो कविता Vikram Gokhale ने वीडियो में पढ़कर सुनाई है, वह अधूरी है।’ अनुपम ने यही बात विक्रम को बताने के लिए फोन किया था जिसे सुन एक्टर ने कहा था,’जिंदगी ही अधूरी है मेरे दोस्त।’ बताते चलें कि अनुपम खेर, विक्रम गोखले के बेहद करीबी दोस्त हैं ऐसे में उनके वेंटिलेटर पर होने की खबर से अनुपम बिल्कुल स्तब्ध रह गए हैं।

वेंटिलेटर पर Vikram Gokhale

बता दें कि बीती रात यानी 23 नवंबर को विक्रम गोखले के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस फेक खबर के सामने आते ही अजय देवगन, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर और जावेद जाफरी जैसे सितारे विक्रम को श्रद्धांजलि देते देखे गए। लेकिन एक्टर की पत्नी वृषाली और बेटी इन खबरों को महज अफवाह करार दिया। वृषाली ने बताया कि विक्रम 23 नवंबर को कोमा में चले गए थे। उनका मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हुआ है।

First published on: Nov 24, 2022 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.