-विज्ञापन-

Ayesha Takia: गोवा एयरपोर्ट पर आयशा टाकिया और उनके पति के साथ हुई बदसलूकी, एक्ट्रेस के हसबैंड का फूटा गुस्सा

Bollywood News In Hindi: फिल्म एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) और उनके पति फरहान आजमी आजकल चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में फरहान परिवार के साथ गोवा एयरपोर्ट पर थे। इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। आइए जानते है कि पूरी बात क्या है:

 

दरअसल, फरहान आजमी ने कहा कि गोवा एयरपोर्ट पर उनके साथ उनके बदसलूकी हुई है। इस घटना के बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ डियर @CISFHQrs, मैं मुंबई के लिए रवाना हो रहा था और मेरी फ्लाइट गोवा में 6 के 40 मिनट की थी। उस दौरान रेसिस्ट आर पी सिंह, ए के यादव और सीनियर अफसर बहादुर ने मुझे मेरे परिवार से अलग कर दिया। उन्होंने मेरा नाम पढ़ने के बाद ऐसा किया।

https://twitter.com/abufarhanazmi/status/1511037253027794946?s=20&t=JTir7QSZQ0LAsztTsPXAxA
इसके आगे उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि मौजूद एक आर्म्ड अफसर ने हमें फिजिकली टच किया और मेरी वाइफ (Ayesha Takia) और बेटे को मुझसे अलग खड़े होने को कहा। वहीं अन्य फैमिली मेंबर्स सिक्योरिटी चेकअप के लिए खड़े थे और उन्हें अलग नहीं किया गया।बस मैंने उनसे इतना कहा कि वे किसी महिला को टच ना करें और दूरी बनाकर रखें।अंत में अपनी बात पूरी करते हुए फरहान ने कहा- ये सब यहां तक खत्म नहीं हुआ। सीनियर अफसर बहादुर ने मुझे अलग किया और मेरी तलाशी लेने के लिए तैयार था।

 

इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई और उनकी पॉकेट्स को चेक किया गया था जिसमें सिर्फ 500 रुपये थे।फरहान ने ट्वीट में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और गोवा एयरपोर्ट (Goa Airport) को भी टैग किया है। गोवा एयरपोर्ट ने ट्वीट के जवाब में कहा- सफर के दौरान आपको और आपकी फैमिली को जो तकलीफ उठानी पड़ी उसके लिए हमें अफसोस है. आप अपनी तरफ से निश्चिंत रहें इस मामले की अच्छी तरह से जांच की जाएगी।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

50MP कैमरा से लैस OnePlus के धाकड़ 5G फोन पर 14,000 रुपये से अधिक की छूट! Flipkart से जल्द खरीदें

OnePlus 9 5G: अगर आप भी सस्ते में वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए वनप्लस 9 5G...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here